(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jawan Box Office Collection Day 29: ‘जवान’ का बॉक्स ऑफिस पर टिकना हुआ मुश्किल, 2 करोड़ भी नहीं बटोर पा रही अब SRK की फिल्म, 29वें दिन किया बस इतना कलेक्शन
Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान स्टारर ‘जवान’ के लिए अब बॉक्स ऑफिस पर टिकना मुश्किल हो गया है. फिल्म चौथे हफ्ते में मुश्किल से मुट्ठीभर कमाई कर पा रही है.
Jawan Box Office Collection Day 29: शाहरुख खान स्टारर ‘जवान’ साल 2023 की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है जवान ब्लॉकबस्टर की एक परफेक्ट रेसिपी लेकर आया जिसमें सभी इंग्रीडिएंट्स सही रेश्यों में थीं और इसी के साथ ऑडियंस इसकी क्रेजी हो गई. फिल्म एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है और जमकर कमाई भी कर रही है. हालांकि रिलीज के चौथे हफ्ते में हर दिन ‘जवान’ की कमाई में भयंकर गिरावट दर्ज की जा रही है. आलम ये है कि ‘जवान’ के लिए दो करोड़ बटोरना भी नाकों चने चबाना साबित हो रहा है. चलिए जानते हैं ‘जवान’ ने रिलीज के 29वें दिन यानी चौथे गुरुवार को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
‘जवान’ ने रिलीज के 29वें दिन कितने करोड़ कमाए?
इसमें कोई दो राय नहीं है कि ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग एक महीने तक पूरी तरह कब्ज़ा किया हुआ था. इस फिल्म ने नए बेंचमार्क सेट करते हुए रिकॉर्डतोड़ कमाई की. इतना ही नहीं इस फिल्म ने भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनने के लिए 'पठान' (525 करोड़ रुपये हिंदी) के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ने में सफलता हासिल की. साथ ही दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज़ हिंदी फिल्म भी बन गई.
हालांकि चौथे हफ्ते में फिल्म की कमाई का ग्राफ हर दिन गिरता जा रहा है. ‘जवान’ ने चौथे सोमवार को 6.85 करोड़ कमाए थे इसके बाद फिल्म की कमाई घटती चली गई. चौथे मंगलवार फिल्म का कलेक्शन 2.05 करोड़ रहा तो चौथे बुधवार ‘जवान’ ने 1.95 करोड़ कमाए. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 29वें दिन यानी चौथे गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ ने रिलीज के 29वें दिन यानी चौथे गुरुवार को महज 1.85 करोड़ रुपयों की कमाई की है.
- इसके बाद शाहरुख खान की फिल्म की 29 दिनों की कुल कमाई अब 617.52 करोड़ रुपये हो गई है.
‘जवान’ का 650 करोड़ का आंकड़ा पार करना हुआ मुश्किल
शाहरुख खान की ‘जवान’ को पिछले एक हफ्ते से वरुण शर्मा और ऋचा चड्ढा स्टारर फिल्म ‘फुकरे 3’ से जबरदस्त टक्कर मिल रही है. यूं कहिए कि ‘फुकरे 3’ ने ‘जवान’ की कमाई पर ब्रेक लगा दिया है. वहीं अब सिनेमाघरों में शुक्रवार को अक्षय कुमार की रियल स्टोरी पर बेस्ड ‘मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ और भूमि पेडनेकर की ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ रिलीज हो रही हैं. सिनेमाघरों में फिर दो नईं फिल्में आने से ‘जवान’ को ऑडियंस मिलनी मुश्किल होगी और ऐसे में शाहरुख खान की फिल्म का 650 करोड़ का आंकड़ा पार करना बेहद मुश्किल हो जाएगा. खैर अब देखने वाली बात होगी कि ‘जवान’ इन नई फिल्मों के बीच में कितने नोट छाप पाती है.
यह भी पढ़ें: TV Celebs: 148 घंटे तक काम करने से लेकर चोट लगने तक, टीवी की इन एक्ट्रेसेस ने किरदार में ढलने के लिए की इतनी मेहनत