Jawan Box Office Collection Day 3: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) का धमाल बॉक्स ऑफिस पर जारी है. पहले दिन से ही जवान तूफान लेकर आई है. फिल्म को लेकर लोगों के बीच में इतना क्रेज है कि हर कोई बस फिल्म देखने का इंतजार कर रहा है. जवान ने ओपनिंग डे पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी कमी आई थी लेकिन तीसरे दिन फिल्म बैक टू पवेलियन आ गई है. रिपोर्ट्स की माने तो शनिवार को जवान शानदार कलेक्शन करने वाली है. शनिवार को छुट्टी होने का फायदा लोग उठा रहे हैं और सुबह ही शाहरुख की फिल्म देखने के लिए पहुंच जा रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि तीसरे दिन जवान कितना बिजनेस कर सकती है.


जवान ने दो दिनों में भारत में 127 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. अब तीसरे दिन के कलेक्शन के बाद फिल्म 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर सकती है. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के मुताबिक शनिवार को शुक्रवार की तुलना में सुबह के शो में 70 प्रतिशत तक ग्रोथ देखी गई है. पूरे दिन की बात करें तो ये ग्रोथ 50 प्रतिशत तक बढ़ेगी.






तीसरे दिन किया इतना कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जवान ने दूसरे दिन हिंदी में 47 करोड़, तमिल में 3.5 करोड़ और तेलुगू में 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया है जो टोटल 53 करोड़ होता है. रिपोर्ट के मुताबिक जवान तीसरे दिन 70-75 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 197.50 करोड़ हो जाएगा.


जवान दुनियाभर में अच्छा बिजनेस कर रही है. वर्ल्डवाइड ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. पहले दिन जवान ने वर्ल्डवाइड 129 करोड़ का कलेक्शन किया था और दूसरे दिन 102 करोड़ का बिजनेस किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 231 करोड़ हो गया है. वीकेंड तक ये कलेक्शन 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर देगा.


ये भी पढ़ें: Ekta Saraiya On Quitting Anupama: तो इस वजह से वनराज की बहन डॉली को छोड़ना पड़ा 'अनुपमा', कहा- 'शो में मेरा रोल अच्छा था लेकिन...'