Jawan Box Office Collection Day 30: थिएटर से Jawan को हिला नहीं पाईं इस हफ्ते रिलीज हुई तीन फिल्में, 30 दिन बाद भी SRK की फिल्म कर रही अच्छी कमाई, जानें कलेक्शन
Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की कमाई की रफ्तार बेशक कम हो गई है लेकिन इस हफ्ते रिलीज हुई कईं फिल्में भी इसे थिएटर से टस से मस नहीं कर पाई हैं
![Jawan Box Office Collection Day 30: थिएटर से Jawan को हिला नहीं पाईं इस हफ्ते रिलीज हुई तीन फिल्में, 30 दिन बाद भी SRK की फिल्म कर रही अच्छी कमाई, जानें कलेक्शन Jawan Box Office Collection Day 30 Shah Rukh Khan Film earn 1 to 2 crore on Fifth Friday amid fukrey 3 Jawan Box Office Collection Day 30: थिएटर से Jawan को हिला नहीं पाईं इस हफ्ते रिलीज हुई तीन फिल्में, 30 दिन बाद भी SRK की फिल्म कर रही अच्छी कमाई, जानें कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/06/9f1464195f5b9be7e2e41d56d64b31a81696613088649209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jawan Box Office Collection Day 30: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर इतिहास रच दिया है और ये फिल्म साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. इस फिल्म की सुपर सक्सेस के साथ शाहरुख खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह बॉलीवुड के बादशाह क्यों हैं. दरअसल सुपरस्टार ने साल की शुरुआत सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'पठान' से की थी जो सफल साबित हुई और सबसे बड़ी हिट्स में से एक बन गई . वहीं अब उनकी हालिया रिलीज़ फिल्म ‘जवान’ ने तो बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हालांकि रिलीज के 5वें हफ्ते में ‘जवान’ की कमाई कम जरूर हो गई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी बादशाहत बरकरार है. यहां तक कि इस हफ्ते रिलीज हुई तीन फिल्में भी ‘जवान’ को थिएटर से टस से मस नहीं कर पाई हैं. चलिए जानते हैं ‘जवान’ ने पांचवें शुक्रवार को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
‘जवान’ ने रिलीज के 30वें दिन कितनी कमाई की है?
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचा दिया. फिल्म ने रिलीज चार हफ्ते ताबड़तोड़ नोट छापे और 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया. फिल्म के हर हफ्ते की कमाई की बात करें तो ‘जवान’ का पहले हफ्ते का कलेक्शन 389.88 करोड़ रहा. दूसरे हफ्ते फिल्म ने 136.1 करोड़ की कमाई की. तीसरे हफ्ते ‘जवान’ ने 55.92 करोड़ कमाए. वहीं चौथे हफ्ते शाहरुख खान की फिल्म की कमाई 35.63 करोड़ रुपये रही. वहीं अब ‘जवान’ पांचवे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. इसी के साथ फिल्म की रिलीज के 30वें दिन यानी पांचवें शुक्रवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ ने रिलीज के 30वें दिन यानी पांचवें शुक्रवार को 1.30 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसके बाद फिल्म की 30 दिनों की कुल कमाई अब 618.83 करोड़ रुपये हो गई है.
‘जवान’ की कमाई की रफ्तार हालिया रिलीज फिल्मों ने रोकी?
शाहरुख खान की ‘जवान’ को रिलीज हुए एक महीना हो चुका है और इस दौरान ‘फुकरे 3’, ‘द वैक्सीन वॉर’ और अब ‘मिशन रानीगंज’ के साथ ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ भी रिलीज हो गई है. इतनी नई फिल्मों की भीड़ में ‘जवान’ की कमाई की रफ्तार पर भी बेशक असर पड़ा है लेकिन ये अब भी करोड़ों में कमाई कर रही है अब देखने वाली बात ये है कि ‘जवान’ वीकेंड पर कितना कलेक्शन कर पाती है. क्या ये फिल्म 650 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें:-Sunny Deol के बेटे की फिल्म हुई बर्बाद, 20 करोड़ में बनी मूवी के सिर्फ 90 टिकट बिके, थिएटर खाली, बेहद बुरा हाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)