Jawan Box Office Collection Day 31: शाहरुख खान की Jawan का जलवा बरकरार, 31वें दिन किया इतना कलेक्शन
Jawan Box Office Collection Day 31: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपना जलवा दिखा रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'जवान' ने रिलीज के 31वें दिन 2.10 करोड़ का कलेक्शन किया है.
![Jawan Box Office Collection Day 31: शाहरुख खान की Jawan का जलवा बरकरार, 31वें दिन किया इतना कलेक्शन jawan box office collection day 31 shah rukh khan film earn 2.10 crore on thirty first day Jawan Box Office Collection Day 31: शाहरुख खान की Jawan का जलवा बरकरार, 31वें दिन किया इतना कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/08/0e0bb442f47a551b694ae2308603b8f61696732145352618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jawan Box Office Collection: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. रिलीज के दिन से ही ये फिल्म लगातार धुआंधार कमाई कर रही है. 'जवान' को रिलीज हुए एक महीना हो गया है, इस फिल्म की कमाई में भले ही थोड़ी कम हुई हो लेकिन इसका जलवा अभी भी बरकरार है.
शाहरुख खान की जवान का जलवा बरकरार
इस हफ्ते रिलीज हुई तीन फिल्मों का भी असर 'जवान' पर कुछ पड़ता हुआ नजर नहीं आ रहा है. चलिए जानते हैं 'जवान' ने 31वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है? फिल्म के हर हफ्ते की कमाई की बात करें तो 'जवान' का पहले हफ्ते का कलेक्शन 389.88 करोड़ रहा. दूसरे हफ्ते फिल्म ने 136.1 करोड़ की कमाई की. तीसरे हफ्ते 'जवान' ने 55.92 करोड़ कमाए. वहीं चौथे हफ्ते शाहरुख खान की फिल्म की कमाई 35.63 करोड़ रुपये रही.
View this post on Instagram
फिल्म ने 31वें दिन किया इतना कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'जवान' ने रिलीज के 31वें दिन 2.10 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके बाद फिल्म की 31 दिनों की कुल कमाई अब 620.78 करोड़ रुपये हो गई है. बता दें कि इस दौरान 'फुकरे 3', 'द वैक्सीन वॉर' और अब 'मिशन रानीगंज' के साथ 'थैंक यू फॉर कमिंग' भी रिलीज हो गई है. इन नई फिल्मों के रिलीज होने से 'जवान' की कमाई की रफ्तार पर बेशक असर पड़ा है लेकिन ये अब भी करोड़ों में कमाई कर रही है और लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है.
View this post on Instagram
'जवान' बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है और दुनिया भर में भी एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है. बता दें कि 'जवान' में शाहरुख खान ने विक्रम राठौड़ और उसके बेटे आज़ाद का डबल रोल प्ले किया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण का स्पेशल अपीयरेंस है. नयनतारा ने इस फिल्म से हिंदी में डेब्यू किया है. वहीं विजय सेतुपति फिल्म में विलने के किरदार में नजर आए हैं.
यह भी पढ़ें: Mission Raniganj BO Collection Day 2: दूसरे दिन Akshay की 'मिशन रानीगंज' की कमाई में आई रफ्तार, कर डाला इतना कलेक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)