Jawan Box Office Collection Day 32: शाहरुख खान की ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है फिल्म की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है और ये लगातार नए रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रही है. इस फिल्म की रिलीज के बाद 'फुकरे 3', 'वैक्सीन वॉर', 'मिशन रानीगंज' और 'थैंक्यू फॉर कमिंग' जैसी मस्टी स्टारर फिल्म रिलीज हुई लेकिन जवान की कमाई पर असर नहीं पड़ा. 


हाल ये है कि किंग खान की इस फिल्म ने हालिया रिलीज फिल्मों की कमाई को भी ठप्प कर दिया है. चलिए जानते हैं ‘जवान’ ने रिलीज के 32वें दिन यानी पांचवे संडे को कितने करोड़ का बिजनेस किया है?


‘जवान’ ने 32वें दिन कितनी कमाई की?


शाहरुख खान की फिल्म पांचवें हफ्ते में पहुंच चुकी है लेकिन ये अब भी करोड़ों में ही कमाई कर रही है. फिल्म के पांचवें हफ्ते के कलेक्शन की बात करें तो ‘जवान’ ने पांचवें फ्राइडे को 1.3 करोड़ का कारोबार किया था. इसके बाद पांचवे शनिवार को फिल्म की कमाई में तेजी आई और इसने 2.33 करोड़ बटोर लिए. वहीं अब ‘जवान’ की रिलीज के पांचवें संडे यानी 32वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ ने रिलीज के पांचवें रविवार यानी 32वें दिन 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘जवान’ की 32 दिनों की कुल कमाई अब 623.91 करोड़ हो गई है.


संडे को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप मैच था उसके बावजूद भी लोग इस फिल्म को देखने थियेटर पहुंचे.


1100 करोड़ कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है ‘जवान


‘जवान’ ने रिलीज के एक महीने के भीतर तमाम रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. ये फिल्म वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन चुकी है. वहीं फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी 620 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया है. फिलहाल ये फिल्म अब तेजी से 650 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ रही है. देखने वाली बात होती कि ‘जवान’ इस माइल स्टोन को कब पार करती है.


ये भी पढ़ें: -इजराइल में छिड़ी जंग पर फिलिस्तीन के सपोर्ट में उतरीं Swara Bhaskar, लोगों को कहा पाखंडी