(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jawan Box Office Collection Day 33: पांचवें हफ्ते में भी Jawan का क्रेज बरकरार, रिलीज के 33वें दिन भी SRK की फिल्म ने करोड़ों में की कमाई, जानें-कलेक्शन
Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान की 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 33 दिन बाद भी छाई हुई है. फिल्म को तमाम नई फिल्मों से टक्कर मिलने के बावजूद इसकी कमाई की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा है.
Jawan Box Office Collection Day 33: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर हर दिन रिकॉर्ड बना रही हैं. इस फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है और बॉक्स ऑफिस पर इसका जलवा बरकरार है. यहां तक कि किंग खान की ‘जवान’ ने सिनेमाघरों में हालिया रिलीज हुईं फिल्मों का भी खेल बिगाड़ रखा है और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म खूब कमाई कर रही है. चलिए जानते हैं ‘जवान’ ने रिलीज के 33वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.
‘जवान’ ने रिलीज के 33वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया?
शाहरुख खान ने अकेले अपने दम पर इंडियन बॉक्स ऑफिस में जान फूंक दी है. 'पठान' के बाद किंग खान की फिल्म 'जवान' भी ब्लॉकबस्टर हो चुकी है. रिलीज के पांचवें हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रहिए. यूं कहिए कि 7 सितंबर को रिलीज होने के बाद से ही ये फिल्म रिकॉर्ड तोड़ने की होड़ में आगे बढ़ रही है. ‘जवान’ के कलेक्शन कि बात करें तो इसने पहले हफ्ते में 389.88 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद दूसरे हफ्ते 136.1 करोड़, तीसरे हफ्ते 55.92 करोड़, चौथे हफ्ते 35.63 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
‘जवान’ अब रिलीज के पांचवें हफ्ते में है और इसने पांचवें शुक्रवार को 1.14 करोड़, पांचवे शनिवार को 2.35 करोड़ और पांचवें रविवार को 2.96 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के पांचवें मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ ने रिलीज के पांचवें मंडे यानी 33वें दिन 1.5 करोड़ की कमाई की है.
- इसके बाद फिल्म का 33 दिनों का कुल कलेक्शन 625.03 करोड़ रुपये हो गया है.
650 करोड़ का आंकड़ा छूने से इंचभर दूर है फिल्म
ऐसा लग रहा है कि शाहरुख खान की ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर थमने वाली नहीं है. फिल्म ने 33 दिनों में 625 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. अब ये फिल्म 650 करोड़ का आंकड़ा पार करने से इंचभर दूर रह गई है. गौरतलब है कि फिलहाल सिनेमाघरों में जवान को फुकरे 3 और मिशन रानीगंज से टक्कर मिल रही है. ऐसे में देखने वाली बात होगी की तमाम नई फिल्मों के बीच ‘जवान’ 650 करोड़ का माइल्स स्टोन कब पार करती है.
बता दें कि हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर में नयनतारा और विजय सेतुपति ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त ने भी स्पेशल कैमियो किया है. 'जवान' में सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिधि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा भी दमदार एक्टिंग करते हुए नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें-'फुकरे' और 'मिशन रानीगंज' के बीच बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर, फिसड्डी रह गई भूमि की 'थैंक्यू फॉर कमिंग'