Jawan Box Office Collection Day 34: शाहरुख खान की 'जवान' पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. इस बीच ‘फुकरे 3, द वैक्सीन वॉर और ‘मिशन रानीगंज’ भी रिलीज हुई लेकिन 'जवान' को बॉक्स ऑफिस से कोई नहीं हिला पाया. फिल्म लगातार कमाई के नए रिकॉर्ड तोड़ रही है. चलिए जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 34वे दिन यानी पांचवें मंगलवार को कितने करोड़ का कलेकशन किया है?


'जवान' ने रिलीज के 34वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया?
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज होने के बाद से ही रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस कर रही है. फिल्म ने देश-विदेश में धूम मचाई हुई है. जहां घरेलू बाजार में 'जवान' 620 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर इतिहास रच चुकी है तो वहीं ग्लोबली भी इस फिल्म ने 1100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली पहली इंडियन फिल्म होने की रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. फिल्म अब अपनी रिलीज के पांचवें हफ्ते में है और ये अब भी एक करोड़ से ज्यादा की ही कमाई कर रही है. पांचवें सोमवार को फिल्म ने 1.05 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 34वें दिन यानी पांचवें मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'जवान' ने रिलीज के 34वें दिन यानी पांचवें मंगलवार को 1 करोड़ की कमाई की है.

  • इसी के साथ फिल्म की 34 दिन की कुल कमाई अब 626.03 करोड़ रुपये हो गई है.


क्या जवान ब्लॉकबस्टर पठान से 100 करोड़ ज्यादा कमा पाएगी?
जवान 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली अकेली हिंदी फिल्म है, जिसने खुद को इतिहास में टॉप बॉलीवुड फिल्म के रूप में स्थापित कर लिया है. अब यह देखना बाकी है कि क्या यह अपने और पठान के बीच के अंतर को 100 करोड़ रुपये तक बढ़ा पाएगी. इस साल की शुरुआत में रिलीज़ हुई 'पठान' 543 करोड़ रुपये के साथ भारत में अब तक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनकर उभरी, लेकिन ‘जवान’ उससे आगे निकल गई.


ये भी पढ़े: 'मेरा दिल इंडियन है...' कनेडियन नागरिकता विवाद पर बोले Akshay Kumar, कहा- 'मैं सबसे ज्यादा टैक्स पे करने वालों में से एक हूं'