Jawan ने 36वें दिन भी की शानदार कमाई, Mission Raniganj ने Thank You For Coming को दी मात, जानें किस फिल्म ने गुरुवार को किया कितना कलेक्शन
Box Office Collection: 'जवान' से लेकर 'मिशन रानीगंज' तक, 'फुकरे 3' से लेकर 'थैंक्यू फॉर कमिंग' तक, एक के बाद एक फिल्में रिलीज हुईं. कोई फिल्म रिकॉर्ड बना रही है तो कोई फ्लॉप भी होती नजर आ रही है.
![Jawan ने 36वें दिन भी की शानदार कमाई, Mission Raniganj ने Thank You For Coming को दी मात, जानें किस फिल्म ने गुरुवार को किया कितना कलेक्शन Jawan Box office Collection Day 36 Shah Rukh Khan Mission Raniganj Thank You For Coming Fukrey 3 collection on Thursday Jawan ने 36वें दिन भी की शानदार कमाई, Mission Raniganj ने Thank You For Coming को दी मात, जानें किस फिल्म ने गुरुवार को किया कितना कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/12/accc882c2e63a095665eac8aeb6e5ece1697109909981646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Box Office Collection: सितंबर के महीने में बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक फिल्में रिलीज हुईं तो वहीं अक्टूबर में भी फिल्मों की झड़ी लगी हुई है. शाहरुख खान की 'जवान' से लेकर अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' तक, 'फुकरे 3' से लेकर भूमि पेडनेकर की 'थैंक्यू फॉर कमिंग' तक, एक के बाद एक फिल्में रिलीज हुईं. कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना रही है तो कोई फ्लॉप भी होती नजर आ रही है. आइए सभी फिल्मों के गुरुवार का कलेक्शन जानते हैं.
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए 36 दिन हो चुके हैं. फिल्म ने न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. फिल्म के 36वें दिन की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'जवान' गुरुवार को 1.01 करोड़ कमाएगी और इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 628.09 करोड़ हो जाएगा.
View this post on Instagram
'फुकरे 3' करेगी इतनी कमाई!
कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'फुकरे 3' साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म फुकरे का सीक्वल है. फिल्म 28 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी जो कि दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. 'फुकरे 3' ने अपनी रिलीज के 14वें दिन 1.14 करोड़ रुपए कमाए थे तो वहीं अब 15वें दिन 1.10 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 81.34 करोड़ रुपए हो जाएगा.
View this post on Instagram
'मिशन रानीगंज' का है ऐसा हाल
अक्षय कुमार स्टारर 'मिशन रानीगंज' एक सर्वाइवल थ्रिलर है जो में रानीगंज कोलफील्ड्स के ढहने पर बेस्ड है. फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज हुई थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर रही है. 'मिशन रानीगंज' ने पहले दिन 2.8 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं गुरुवार को फिल्म 1.25 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. 55 करोड़ की लागत में बनी यह फिल्म अब तक 20 करोड़ भी नहीं कर पाई है. बता दें कि फिल्म ने अब तक सिर्फ 18.20 करोड़ रुपए ही कमाए हैं.
View this post on Instagram
क्लैश का शिकार हुई 'थैंक्यू फॉर कमिंग'
भूमि पेडनेकर की फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' 'मिशन रानीगंज' के साथ 6 अक्टूबर को ही रिलीज हुई थी. ऐसा लग रहा है फिल्म क्लैश का शिकार हो गई है क्योंकि फिल्म अब तक 5 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है. फिल्म गुरुवार यानी रिलीज के 7वें दिन 0.34 करोड़ कमा सकती है जिसके बाद फिल्म का टोटल कारोबार 4.64 करोड़ हो जाएगा.
View this post on Instagram
फ्लॉप हुई राजवीर देओल की फिल्म 'दोनों'!
सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल की फिल्म 'दोनों' भी 6 अक्टूबर को ही रिलीज हुई थी. दोनों राजवीर देओल और पलोमा ढिल्लो की डेब्यू फिल्म है जो कि बाकी फिल्मों के बीच कहीं गुम होती दिख रही है. एक हफ्ते में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक करोड़ भी नहीं कमा पाई है. 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक कुल 0.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)