Jawan Box Office Collection Day 37: बॉलीवुड के किंग माने जाने वाले शाहरुख खान ने साबित कर दिया है कि वह बॉक्स ऑफिस के भी किंग हैं. सुपरस्टार ने सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'पठान' की रिलीज के साथ साल 2023 की शानदार शुरुआत की थी जिसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में थे. वहीं अब शाहरुख अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जवान’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं.


ये फिल्म शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है साथ ही बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है. फिल्म की कमाई की बात करें तो ये घरेलू बाजार में 620 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है और इसकी कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. चलिए जानते हैं ‘जवान’ ने रिलीज के 37वें दिन यानी छठे शुक्रवार को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?


‘जवान’  37वें दिन कितनी कमाई करेगी?
‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पांच हफ्ते गुजर जाने के बाद भी दहाड़ रही है. तमान नई फिल्मों के बीच ‘जवान’ का जोश ठंडा नहीं पड़ रहा है और इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में अब भी काफी संख्या में ऑडियंस की भीड़ पहुंच रही है. इसी के साथ फिल्म अपने कैश रजिस्टर में भी करोड़ों एड करती जा रही है. अब जब फिल्म छठे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है तो ऐसा लग रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म की किस्मत एक बार फिर चमकने वाली है. दरअसल छठे शुक्रवार फिल्म की कमाई में उछाल की उम्मीद की जा रही है. इसकी एक वजह ये भी है कि नेशनल सिनेमा डे पर फिल्म की टिकट महज 99 रुपये में मिल रही है. ऐसे में फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ जुटने की उम्मीद है.


वहीं इस बीच ‘जवान’ की रिलीज के 37वें दिन यानी छठे शुक्रवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ चुके हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ रिलीज के 37वें दिन यानी छठे शुक्रवार को 4 करोड़ की अनुमानित कमाई कर सकती है.

  • इसके बाद ‘जवान’ का 37 दिनों का कुल कलेक्शन 631 करोड़ रुपये हो जाएगा.


‘जवान’ के कई और नए रिकॉर्ड अपने नाम करने की उम्मीद
इसमें कोई दो राय नहीं है कि ‘जवान’ छठे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर ब्रेक लगाती हुई नजर नहीं आ रही है. फिल्म 630 करोड़ के पार जा चुकी है और इसी के साथ बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की मजबूत पकड़ को देखते हुए आने वाले दिनों में ‘जवान’के और नए रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद है.


साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली द्वारा निर्देशित इस मास एंटरटेनर फिल्म में विजय सेतुपति, नयनतारा, प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा ​​सहित कईं कलाकारों ने दमदार रोल प्ले किया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का स्पेशल कैमियो है. ‘जवान’ जहां अब तक की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर बनकर उभरी थी, और यहां तक ​​कि अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बन गई थी. 


ये भी पढ़ें: Jhalak Dikhhla Ja 11: 'झलक दिखला जा' के सीजन 11 में अपने डांसिंग स्किल्स दिखा सकते हैं Aly Goni, मेकर्स ने एक्टर को शो के लिए किया अप्रोच!