Jawan Box Office Collection Day 38: वीकेंड पर 'जवान' ने कर डाली ताबड़तोड़ कमाई! 38वें दिन तोड़ा Pathan और Gadar 2 का रिकॉर्ड, जानें कलेक्शन
Jawan Box Office Collection Day 38: जवान रिलीज के 38 दिन बाद भी करोड़ों में कारोबार कर रही है. फिल्म का कलेक्शन दूसरी कई फिल्मों को मात दे रहा है. जवान ने 6ठें शनिवार को भी काफी अच्छा बिजनेस किया है.
![Jawan Box Office Collection Day 38: वीकेंड पर 'जवान' ने कर डाली ताबड़तोड़ कमाई! 38वें दिन तोड़ा Pathan और Gadar 2 का रिकॉर्ड, जानें कलेक्शन Jawan Box Office Collection Day 38 Shah Rukh Khan film earned 1.75 crore on Saturday broke Gadar 2 Pathan records Jawan Box Office Collection Day 38: वीकेंड पर 'जवान' ने कर डाली ताबड़तोड़ कमाई! 38वें दिन तोड़ा Pathan और Gadar 2 का रिकॉर्ड, जानें कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/15/86ab318d2c24969e5813b51b244280eb1697335294945646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jawan Box Office Collection Day 38: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. फिल्म 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और शुरुआत से ही यह कमाई के नए आयाम रच रही है. 'जवान' को रिलीज हुए 38 दिन हो गए हैं और अब भी फिल्म करोड़ों में कारोबार कर रही है. वर्ल्डवाइड हो या घरेलू बॉक्स ऑफिस 'जवान' का कलेक्शन दूसरी कई फिल्मों को मात दे रहा है.
'जवान' ने 6ठें शनिवार को भी काफी अच्छा बिजनेस किया है. जहां नेशनल सिनेमा डे (रिलीज के 37वें दिन) के मौके पर 4.79 करोड़ ताबड़तोड़ कमाई की थी, वहीं अब 38वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'जवान' ने 38वें दिन 1.75 करोड़ कमाए हैं. इसी के साथ फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 633.78 करोड़ रुपए हो गया है.
View this post on Instagram
'जवान' ने छोड़ 'गदर 2' और 'पठान' को पीछे
'जवान' ने अपनी 38वें दिन की कमाई के साथ एक बार फिर इस साल की दो बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने जहां 38वें दिन 1.07 करोड़ रुपए का कारोबार किया था तो वहीं सनी देओल की 'गदर 2' ने भी 1.22 करोड़ ही कमाए थे. जबकि 'जवान' का कलेक्शन 1.75 करोड़ रुपए है. इस तरह शाहरुख खान की फिल्म ने एक और रिकॉर्ड सेट कर लिया है.
22 दिसंबर को रिलीज होगी 'डंकी'
'जवान' की सक्सेस के बाद अब शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म 'डंकी' की रिलीज के लिए तैयार हैं. 'डंकी' उनकी इस साल की तीसरी फिल्म होगी. यह 22 दिसंबर को रिलीज की जाएगी. फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है और ऐसा पहली बार है जब डायरेक्टर शाहरुख खान के साथ काम कर रहे हैं. शाहरुख खान के साथ 'डंकी' में तापसी पन्नू लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई देंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)