Jawan Box Office Collection Day 4: शाहरुख खान की फिल्म जवान सिनेमाघरों में अपना जादू बिखेर रही है. फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ने दो दिनों में ही वर्ल्डवाइड 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. इससे पहले पठान को ये आंकड़ा पार करने में तीन दिन लगे थे. वहीं गदर 2 ने 4 दिनों में ये रिकॉर्ड बनाया था.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जवान ने तीसरे दिन 74.5 करोड़ कमाए थे. वहीं अब चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म चौथे दिन (रविवार) 80 करोड़ की कमाई करेगी और इसी के साथ बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. इससे पहले किसी फिल्म ने एक दिन में इतना कलेक्शन नहीं किया है.
ऐसा रहा चार दिनों का कलेक्शन
- एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान 7 सितंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 75 करोड़ रुपए कमाए थे. इस तरह फिल्म हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की हाईएस्ट ओपेनर बन गई है.
- दूसरे दिन जवान का बिजनेस डाउन रहा और फिल्म ने सिर्फ 53.23 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
- शाहरुख खान की फिल्म ने तीसरे दिन फिर से रफ्तार पकड़ी और वीकेंड (शनिवार) पर 74.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया.
- अगर जवान चौथे दिन 80 करोड़ रुपए कमा लेती है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 282.73 करोड़ हो जाएगा.
ये है स्टारकास्ट
शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म एक बाप-बेटे की कहानी है जो कई तरह के सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को उजागर करती है. जवान में शाहरुख के साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि और रिद्धी डोगरा भी अहम रोल निभाती नजर आई हैं.