Jawan Box office Collection Day 40: रिलीज के 40वें दिन 'जवान' का जोश पड़ा ठंडा, छठे मंडे SRK की फिल्म मुश्किल से कर पाई मुट्ठीभर कमाई, जानें कलेक्शन
Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' को बॉक्स ऑफिस से हिला पाना मुश्किल लग रहा है. फिल्म रिलीज के 40 दिनों बाद भी कमाई कर रही है.
![Jawan Box office Collection Day 40: रिलीज के 40वें दिन 'जवान' का जोश पड़ा ठंडा, छठे मंडे SRK की फिल्म मुश्किल से कर पाई मुट्ठीभर कमाई, जानें कलेक्शन Jawan Box office Collection Day 40 Shah Rukh Khan Film Earn 60 lakh on Sixth Monday amid Fukrey 3 mission raniganj Jawan Box office Collection Day 40: रिलीज के 40वें दिन 'जवान' का जोश पड़ा ठंडा, छठे मंडे SRK की फिल्म मुश्किल से कर पाई मुट्ठीभर कमाई, जानें कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/16/ee36a907ab0809f015ab174064a949e91697473027510209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jawan Box Office Collection Day 40: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. फिल्म रिलीज के एक महीने से ज्यादा होने के बाद भी करोड़ों में कमाई कर रही है और ऐसा लग नहीं रहा है कि फिल्म की कमाई की रफ्तार अभी थमने वाला है. चलिए यहां जानते हैं ‘जवान’ ने रिलीज के 40वें दिन कितने करोड़ का कारोबार किया है.
‘जवान’ ने रिलीज के 40वें दिन कितनी कमाई की?
शाहरुख खान स्टारर ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं और इसने हर दिन नए बेंचमार्क सेट किए हैं. फिल्म अपने ओपनिंग डे से ही इतिहास रच रही है और इसका ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. ‘जवान’ बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. फिल्म को रिलीज हुए ये छठा हफ्ता है लेकिन ये बॉक्स ऑफिस से टस से मस होने का नाम नहीं ले रही है और लगातार करोड़ों में बिजनेस कर रही है. फिल्म ने जहां छठे शुक्रवार 4.79 करोड़ का कारोबार किया था तो वहीं छठे शनिवार फिल्म की कमाई 1.55 करोड़ रही. छठे रविवार फिल्म की कमाई में उछाल आया और इसने 2.13 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के छठे मंडे यानी 40वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ ने रिलीज के 40वें दिन यानी छठे सोमवार को 60 लाख का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘जवान’ का 40 दिनों का कुल कलेक्शन 636.31 करोड़ रुपये हो गया है.
‘जवान’ अब 650 करोड़ से इंचभर है दूर
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘जवान’ ने इतिहास रच दिया है. फिल्म ने 635 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. दिलचस्प बात ये है कि कईं हालिया रिलीज फिल्में भी ‘जवान’ को बॉक्स ऑफिस से हिलाने में नाकामयाब रही है. हालांकि 40वें दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई है. बावजूद इसके उम्मीद है कि ‘जवान’ जल्द ही 650 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)