Jawan- Fukrey 3 Box Office Collection: शाहरुख खान की ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर बुलेट से भी तेज रफ्तार से कमाई की है. इसने अपने नाम तमाम रिकॉर्ड भी किए हैं साथ ही ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनकर इतिहास भी रच चुकी है. अब इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज 44 दिन हो चुके हैं और ये अब भी कमाई कर रही है. हालांकि फिल्म की कमाई लाखों में सिमट चुकी है बावजूद इसके ये हर दिन अपने कलेक्शन में इजाफा कर रही है.


वहीं वरुण शर्मा और ऋचा चड्ढा की फिल्म ‘फुकरे 3’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. हालांकि रिलीज के तीसरे हफ्ते से फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं अब सिनेमाघरों में लियो की रिलीज के साथ जवान और ‘फुकरे 3’  दोनों की कमाई पर काफी असर पड़ा है. चलिए यहां जानते हैं ‘जवान’ ने रिलीज के 44 वें दिन और ‘फुकरे 3’ ने रिलीज के 23वें दिन कितना कलेक्शन किया है?


जवान’ ने रिलीज के 44वें दिन कितना कलेक्शन किया?
शाहरुख खान की ‘जवान’ सिनेमाघरों में 7 सितंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म ने अपने पहले दिन से धुंआधार कमाई की है और ये अब तक 635 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है.अब फिल्म की कमाई पर ब्रेक लगता नजर आ रहा है. दरअसल  ये फिल्म अब रिलीज के सातवें हफ्ते में एंट्री कर गई है. इस दौरान सिनेमाघरों में थलापति विजय की ‘लियो’ भी दहाड़ रही ऐसे में ‘जवान’ के लिए अब बॉक्स ऑफिस पर डटे रहने में पसीने छूट रहे हैं  इसी के साथ फिल्म की रिलीज के 44वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ ने रिलीज के 44वें महज 25 लाख का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘जवान’ की 44 दिन की कुल कमाई अब 640 करोड़ के आसपार हो गई है. हालांकि ये अनुमानित आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद नंबर्स में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.


फुकरे 3’ ने रिलीज के 23वें दिन कितना कलेक्शन किया?
वरुण शर्मा और ऋचा चड्ढा स्टारर फिल्म ‘फुकरे 3 को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया और इसी के साथ ‘फुकरे 3’ ने भी छप्पर फाड़ कमाई की. ये फिल्म भी साल 2023 की सुपर-डुपर हिट फिल्मों में से एक है. ये फिल्म अब 100 करोड़ से इंचभर दूर है. हालांकि रिलीज के तीसरे हफ्ते से ‘फुकरे 3’ की कमाई में हर दिन गिरावट आ रही है. वहीं फिल्म अब अपनी रिलीज के चौथे हफ्ते में पहुंच चुकी है और इसके चौथे फ्राइडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘फुकरे 3’ ने रिलीज के चौथे फ्राइडे 25 लाख का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ फिल्म की ‘फुकरे 3’ की कुल कमाई अब  93.57 करोड़ रुपये हो गई है.


लियो’ के आगे क्या ‘जवान’-‘फुकरे 3’ अपने टारगेट को कर पाएंगी पार
शाहरुख खान की ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर 650 करोड़ पार करने की ओर बढ़ रही है. वहीं ‘फुकरे 3’ भी 100 करोड़ का टारगेट पूरा करने की ओर बढ़ रही है. अब देखने वाली बात ये है कि थलपति विजय की फिल्म लियो के जलजले के आगे क्या ये दोनों फिल्में इस रिकॉर्ड को पूरा कर पाएंगी या नहीं.


ये भी पढ़ें: -Jacqueline Fernandez की ब्रांड न्यू कार पर आ जाएगा आपका दिल, कीमत जान उड़ जाएंगे होश