Jawan Box Office Collection Day 46: शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म हैं. एक्शन पैक्ड मूवी ने रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक तमाम रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. ‘जवान’ को रिलीज हुए अब दो महीने होने वाले हैं लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस से हिलने का नाम नहीं ले रही है. यहां तक कि हालिया रिलीज तमाम फिल्में भी ‘जवान’ को सिनेमाघरों से टस से मस नहीं कर पाई हैं. हालांकि शाहरुख खान की फिल्म की कमाई में गिरावट जरूर आई है बावजूद इसके ये अब भी नोट छाप रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘जवान’ ने रिलीज के 46वें दिन यानी छठे संडे को कितनी कमाई की है?
‘जवान’ ने रिलीज के 46वें दिन कितनी कमाई की?
‘जवान’ की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. ये फिल्म पिछले डेढ़ महीने से बॉक्स ऑफिस पर अपनी बादशाहत कायम किए हुए. हालांकि इस बीच फिल्म की कमाई में उतार-चढ़ाव भी देखा गया. यहां तक कि ये करोड़ों से लाखों में भी सिमट गई. बावजूद इसके ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस से अपनी पकड़ नहीं छोड़ी. फिल्म ने इतिहास रचते हुए 635 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. ‘जवान’ अब अपनी रिलीज के छठे हफ्ते में है और अब भी ये खूब नोट छाप रही है. छठे हफ्ते की कमाई की बात करें तो ‘जवान’ ने छठे शुक्रवार 15 लाख का कारोबार किया था. वहीं फिल्म की कमाई में छठे शनिवार उछाल आया और इसने 30 बटोर लिए. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 46वें दिन यानी छठे रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ ने रिलीज के 46वें दिन यानी छठे संडे को 50 लाख का बिजनेस किया है.
- इसी के साथ ‘जवान’ की 46 दिनों की कुल कमाई अब 638.98 करोड़ रुपये हो गई है.
‘जवान’ को ‘लियो’ से मिल रही जबरदस्त टक्कर
‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की है. हर किसी की निगाह इसी पर टिकी हुई है कि फिल्म क्या 650 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी. हालांकि फिल्म के लिए इस माइलस्टोन को पार करने में थलपति विजय की फिल्म ने रोड़ा अटका दिया है. दरअसल विजय की लियो अब सिनेमाघरों में सुनामी बनी हुई है और जबरदस्त कमाई कर रही है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर ‘लियो’ से टक्कर लेते हुए 650 करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी या नहीं?