Jawan Box Office Collection Day 49: 'जवान' ने अपनी रिलीज के पहले दिन से ही कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. अब फिल्म को रिलीज हुए 49 दिन हो चुके हैं और अब 'जवान' के कलेक्शन में गिरावट आने लगी है. बल्कि अब फिल्म पर्दे से उतरती नजर आ रही है. 'जवान' की कमाई अब चंद लाखों में सिमटकर रह गई है.


'जवान' ने बीते कुछ दिनों में 20 से 40 लाख के बीच कलेक्शन किया है. लेकिन बुधवार को यह कलेक्शन और भी घट गया है और सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म 49वें दिन सिर्फ 15 लाख रुपए कमाएगी. इसके साथ ही शाहरुख खान की फिल्म का टोटल कलेक्शन 639.64 करोड़ रुपए हो जाएगा. 'जवान' के कारोबार की रफ्तार देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब फिल्म 700 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाएगी.




'मिशन रानीगंज' से पिछड़ी 'जवान'
बुधवार के कलेक्शन में एक हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि 'जवान' अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' से पिछड़ गई है. 'मिशन रानीगंज' से शुरुआत से ही कोई खास कारोबार नहीं कर रही और अपना बजट निकालने के लिए भी बॉक्स ऑफिस पर जद्दोजहद कर रही है,. लेकिन बुधवार को फिल्म 21 लाख कमा सकती है जो कि शाहरुख खान की फिल्म से ज्यादा है. बता दें कि 55 करोड़ के बजट में बनी 'मिशन रानीगंज' 20 दिनों में सिर्फ 32.43  करोड़ रुपए ही कमा सकी है.


'डंकी' के लिए तैयार शाहरुख खान
शाहरुख खान अपनी फिल्म 'जवान' के जरि बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा चुके है. अब वे अपनी अगली फिल्म 'डंकी' की तैयारी में जुट गए हैं. 'डंकी' 22 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की मानें तो इस फिलम की कहानी ऐसी होगी जो 10 सालों तक लोगों के दिलों में बसी रहेगी.


ये भी पढ़ें: Leo Box Office Collection Day 7: बुधवार को लगा 'लियो' को झटका! Vijay Thalapathy की फिल्म ने किया बेहद कम कलेक्शन, जानें आंकड़े