Jawan Box Office Collection Day 50:  शाहरुख खान की ‘जवान’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन किया है. एक्शन-थ्रिलर ने इस दौरान कईं रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जमे हुए 50 दिन हो चुके हैं और ये अब भी कमाई कर रही है. हालांकि ‘जवान’ अब लाखों में कमाई कर रही है. चलिए यहां जानते हैं शाहरुख खान की फिल्म ने रिलीज के 50वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?


‘जवान’ ने रिलीज के 50वें दिन कितनी कमाई की?   
शाहरुख खान की फिल्म जवान7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस दौरान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया और जमकर कारोबार भी किया. ‘जवान’ 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है. ये फिल्म अब अपनी रिलीज के सातवें हफ्ते में है. हालांकि इसकी कमाई में अब काफी गिरावट आई है और ये मुश्किल से लाखों में कमाई कर रही है बावजूद इसके ये हर दिन अपने कैश रजिस्टर के आंकड़े को बढ़ा रही है. सातवें हफ्ते की कमाई की बात करें तो फिल्म ने सातवें रविवार 35 लाख का कलेक्शन किया. वहीं सातवें सोमवार फिल्म की कमाई 25 लाख, सातवें मंगलवार 35 लाख और सातवें बुधवार को 17 लाख रही. वहीं अब ‘जवान’ की रिलीज के 50वें दिन यानी सातवें गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ ने रिलीज के सातवें गुरुवार को यानी 50वें दिन 15 लाख का कारोबार किया है.

  • इसी के साथ ‘जवान’ की 50 दिनों की कुल कमाई अब 639.75 करोड़ रुपये हो गई है.


जवान’ के बाद डंकी से धमाल मचाएंगें शाहरुख खान
शाहरुख खान की साल की शुरुआत में पठान ने गदर मचा दिया था और 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. इसके बाद किंग खान की जवान आई और इसने पठान को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया और बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. वहीं अब साल के आखिर में किंग खान की फिल्म डंकी रिलीज होगी. फैंस को उम्मीद है कि डंकी भी बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी और धुंआधार कमाई करेगी. अब देखने वाली बात होगी कि क्या डंकी भी शाहरुख खान के लिए लकी साबित होगी या नहीं.


ये भी पढ़ें: Bhagavanth Kesari Box Office Collection Day 8: 'लियो' के आगे भी डटी है 'भगवंत केसरी'! हिंदी फिल्मों को दी मात, जानें 8वें दिन छापे कितने नोट