Jawan Worldwide Collection: देश ही नहीं विदेशों में भी छा गई Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan, जानें 7 दिनों का धुंआधार कलेक्शन
Jawan Worldwide Collection: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' विदेश में भी धुंआधार कमाई कर रही है. फिल्म ने सिर्फ 7 दिनों में 660 करोड़ का आंकड़ा पार कर हर किसी को चौंका दिया है.

Jawan Box Office Collection day 7: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) का क्रेज सिर्फ इंडिया ही नहीं पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और नए रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रही हैं. जहां देश में फिल्म सिर्फ 7 दिनों में 345.58 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी हैं. वहीं अब फिल्म के 7 दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी सामने आ चुका है. जानिए फिल्म ने कितनी कमाई की है.
‘जवान’ ने दुनियाभर में इतनी की कमाई
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दीवाना बना दिया है. देश ही विदेश में भी एक्टर का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म ने सिर्फ 7 दिनों में दुनियाभर में 660.03 करोड़ का बंपर कमाई कर ली है. बीते दिन ये आंकड़ा 620 करोड़ था. जिसमें एक ही दिन में भारी उछाल देखने को मिला है. ‘जवान’ की इस ताबड़तोड़ कमाई को देखकर हर कोई हैरान रह गया है. वहीं आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड और साउथ सेलेब्स भी एक्टर के मुरीद बन चुके हैं और सोशल मीडिया के जरिए उनकी ताऱीफ कर रहे हैं.
View this post on Instagram
जानिए फिल्म का डेवाइज कलेक्शन
शाहरुख खान की ये फिल्म 7 सितंबर को जन्माष्टमी वाले दिन थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले ही दिन 75 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, पांचवे दिन 32.92 करोड़, छठे दिन 26 करोड़ और सातवें दिन शाहरुख की फिल्म ने 23 करोड़ की कमाई की थी. जो अभी तक का सबसे कम आंकड़ा था.
फिल्म में नजर आ रहे ये सितारे
बताते चलें कि शाहरुख खान के अलावा फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और एक्टर विजय सेतुपति ने भी अपनी दमदार एक्टिंग दिखाई है. इनके अलावा सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, प्रियमणि भी फिल्म में अहम किरदार निभाती नजर आ रही हैं. फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
