Jawan Box Office Collection Day 7: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को रिलीज हुए 7 दिन हो गए हैं और फिल्म तगड़ी कमाई भी कर रही है. लेकिन अपने 7वें दिन की कमाई में फिल्म सनी देओल की 'गदर 2' और शाहरुख की अपनी ही फिल्म 'पठान' से भी पीछे रह गई है. फिल्म ने बुधवार को बेहद कम कलेक्शन किया है.
बुधवार को करेगी इतनी कमाई
'जवान' ने अपनी रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर काफी रिकॉर्ड तोड़े हैं. वहीं अपनी रिलीज के 7वें दिन फिल्म 'गदर 2' से पिछड़ गई है. सैकनिल्क के मुताबिक सनी देओल की फिल्म ने अपनी रिलीज के 7वें दिन 23.28 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं इसी साल रिलीज हुई शाहरुख खान की 'पठान' ने भी सातवें दिन 23 करोड़ का कारोबार किया था. जबकि 'जवान' बुधवार को अपनी रिलीज के 7वें दिन सिर्फ 21.50 करोड़ ही कमा सकती है.
अब तक रहा ये कलेक्शन
- 'जवान' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसी के साथ फिल्म हिंदी सिनेमा की हाइएस्ट ओपेनिंग वाली फिल्म बन गई है.
- दूसरे दिन शाहरुख खान की फिल्म ने 53.23 करोड़ रुपए कमाए थे.
- अपनी रिलीज के तीसरे दिन 'जवान' ने 77.83 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.
- 'जवान' ने चौथे दिन 80 करोड़ कमा कर बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. एक दिन में इतना ज्यादा कमाई करने वाली 'जवान' पहली हिंदी फिल्म बनी.
- 5वें दिन 'जवान' ने 32.92 करोड़ और 6ठें दिन 26 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
- अगर 'जवान' अपनी रिलीज के 7वें दिन, बुधवार को 21.50 करोड़ कमाती है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 366.08 करोड़ रुपए हो जाएगा.