Jawan Box Office Collection Day 9: ‘जवान’ ने 9वें दिन फिर तोड़ा 'पठान' और 'गदर 2' का रिकॉर्ड, सबसे तेजी से 400 करोड़ का आंकड़ा किया पार, जानें-कलेक्शन
Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान की जवान ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. फिल्म पठान और गदर 2 को पछाड़कर महज 9 दिनों में 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म बन गई है.
![Jawan Box Office Collection Day 9: ‘जवान’ ने 9वें दिन फिर तोड़ा 'पठान' और 'गदर 2' का रिकॉर्ड, सबसे तेजी से 400 करोड़ का आंकड़ा किया पार, जानें-कलेक्शन Jawan Box Office Collection Day 9 Sah Rukh Khan Film earn 20 crores on Second Friday in India enter 400 crores club break Pathaan Gadar 2 Record Jawan Box Office Collection Day 9: ‘जवान’ ने 9वें दिन फिर तोड़ा 'पठान' और 'गदर 2' का रिकॉर्ड, सबसे तेजी से 400 करोड़ का आंकड़ा किया पार, जानें-कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/15/b3c89363701c6f36d3b864ec6ddfd4e91694793419088209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jawan Box Office Collection Day 9: शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी हुई है. फिल्म अपने ओपनिंग डे से ही शानदार कारोबार कर रही है और अपने नाम कईं रिकॉर्ड भी कर रही है. जहां फिल्म ने सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड बनाया तो वहीं अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले संडे को फिल्म ने सिंगल डे पर 80 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की थी. हालांकि वीकडेज में फिल्म की कमाई में गिरावट भी आई बावजूद इसके ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. रिलीज के 9वें दिन तो फिल्म ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. चलिए यहां जानते हैं ‘जवान’ ने रिलीज के 9वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को कितने करोड़ की कमाई की है?
‘जवान’ ने रिलीज के 9वें दिन कितने करोड़ कमाए?
‘जवान’ जब से सिनेमाघरों में पहुंची है तब से इसका नशा लोगों के सिर चढ़ा हुआ है. शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. यहां तक की वीकडेज में भी फिल्म ने बंपर कमाई कर इतिहास रच दिया है. 75 करोड़ से ओपनिंग करने वाली ‘जवान’ वर्किंग डेज में भी 20 करोड़ तक कमाई कर रही है जो बेहद शानदार आंकड़ा है. वहीं अब शाहरुख खान स्टारर फिल्म के रिलीज के 9वेंदिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ ने रिलीज के 9वें दिन 20 करोड़ का कारोबार किया है.
- इसी के साथ ‘जवान’ की 9 दिनों की कुल कमाई अब 409.88 करोड़ रुपये हो गई है.
सबसे तेजी से 400 करोड़ का आंकड़ा पार ररने वाली फिल्म बनी ‘जवान’
‘जवान’ अब बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेजी से 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्मों में से एक है. फिल्म ने केवल 9 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर ये मील का पत्थर पार कर लिया है. इसी के साथ इस फिल्म ने पठान, गदर 2 सहिंत फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. बता दें कि शाहरुख खान की पठान ने 12 दिनों में 414.50 करोड़ कमाए थे. वहीं गदर 2 को भी 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 12 दिन लगे थे. वहीं बाहुबली 2 को 400.30 करोड़ रुपये कमाने में 15 दिन लगे थे और KGF2 को 401.80 करोड़ रुपये कमाने में 23 दिन लगे. ऐसे में ‘जवान’ सबसे तेजी से 400 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली फिल्म बन गई है.
यह भी पढ़ें: Dipika Kakar के पति शोएब इब्राहिम का दर्द से हुआ बुरा हाल, एक्टर ने पोस्ट कर फैंस को दिखाई तस्वीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)