Jawan Box Office Collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) कमाई के मामले में सबको पछाड़ रही है. फिल्म ने रिलीज के 8 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 700 करोड़ की कमाई कर ली है. इतना ही नहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी नयनतारा और विजयसेतुपति स्टारर इस फिल्म ने 400 करोड़ क्लब में ग्रैंड एंट्री ली है. शुक्रवार का कलेक्शन भी आ चुका है और आपको बताते हैं कि इस फिल्म ने अपनी रिलीज के नौंवे दिन कितनी कमाई की है. कमाई के आंकड़ें अनुमानित हैं. 


जवान ने शुक्रवार को कितने कमाए (Jawan Box Office Collection Day 9)



  • बॉक्स ऑफिस के ट्रेड का हिसाब किताब रखने वाली वेबसाइट sacnilk ने शुक्रवार की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को शाहरुख खान की जवान करीब 20 करोड़ की कमाई कर सकती है.

  • शुक्रवार के इस कलेक्शन के साथ इंडिया में जवान फिल्म 400 करोड़ का आंकड़ा पर कर लेगी. इस कमाई के साथ जवान का कलेक्शन 409.88 करोड़ हो जाएगा.


जवान ने पहले हफ्ते में कितने कमाए (Jawan Week 1 Collection)


सिनेमाघरों में 7 सितंबर को रिलीज होने वाली जवान ने 14 सितंबर को एक हफ्ते पूरे कर लिए. फिल्म को ग्रैंड ओपनिंग मिली और हर दिन इसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. रिलीज के एक हफ्ते में जवान ने 389.88 करोड़ का कलेक्शन किया. कमाई के ये आंकड़े हिंदी, तमिल और तेलुगु तीनों भाषाओं के हैं.


एक हफ्ते में किस लैंग्वेज ने कितना कमाया (घरेलू बॉक्स ऑफिस)



  • हिंदी वर्जन- 347 करोड़

  • तमिल-23.86 करोड़

  • तेलुगु- 18.4 करोड़


वर्ल्डवाइड जवान ने एक हफ्ते में कितनी कमाई की (Jawan Worldwide Week 1 Collection)


जवान को शाहरुख खान की पत्नी गौरी ने अपने ही प्रोडक्शन हाउस रेड चिलिज के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. ये प्रोडक्शन हाउस हर रोज कमाई के आंकड़े जारी करता है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक जवान ने वर्ल्डवाइड अपने पहले हफ्ते में 696 करोड़ की कमाई कर ली है. प्रोडक्शन हाउस ने आज ये आंकड़े जारी करते हुए लिखा है कि बॉक्स ऑफिस पर एक जवान की तरह जमकर ये फिल्म  लड़ रही है.



जवान का प्रमोशन शाहरुख खान खुद ही सोशल मीडिया के जरिए कर रहे हैं. कभी वो ASK SRK सेशल के जरिए अपनी बात कहते हैं तो कभी रेड चिलीज के सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके. हाल ही में एक वीडियो रिलीज किया है जिसमें वो कुछ इंटरेस्टिंग सवालों के जवाब दे रहे हैं. फिल्म में शाहरुख गंजे भी दिखे हैं और उन्होंने बताया कि पहले ये स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था. 


 


जवान ने कमाई के कौन-कौन से रिकॉर्ड बनाए



  1. जवान को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ की ओपनिंग मिली. भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग है. तीन भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म के हिंदी लैंग्वेज ने पहले दिन सबसे ज्यादा 65.50 करोड़ कमाए.

  2. रिलीज के पहले संडे को शाहरुख खान की इस फिल्म ने 80 करोड़ की कमाई के साथ Biggest Single Day का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

  3. तीन दिनों में 200 करोड़ कमाई करने वाली पहली फिल्म का रिकॉर्ड भी जवान ने अपने नाम किया. शाहरुख खान की फिल्म पठान ने ये आंकड़ा चार दिनों में पार किया था

  4. जवान पांच दिनों में 300 करोड़ क्लब में सबसे जल्दी एंट्री फिल्म भी बन चुकी है.

  5.  एक हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी इस फिल्म ने बना लिया है. पहले हफ्ते में जवान ने कुल 389.88 करोड़ की कमाई की है.  


यह भी पढ़ें


जब पिता Dharmendra से नफरत करने लगे थे Bobby Deol, हेमा मालिनी से शादी के बाद बाप-बेटे का रिश्ता हो गया था खराब