Jawan Collection Record: शाहरुख खान की Jawan ने फिर रचा इतिहास, वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी
Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान की 'जवान' हर दिन नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. अब इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 11 सौ करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया है.

Jawan Collection Record: शाहरुख खान की ‘जवान’ को रिलीज हुए एक महीना हो चुका है और ये फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है. ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है और दुनिया भर में भी एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है. लगातार इतिहास रच रही इस फिल्म ने अब एक और माइल स्टोन पार कर लिया है. चलिए जानते हैं आखिर ‘जवान’ ने अब क्या रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
वर्ल्डवाइड ‘जवान’ ने अब अपने नाम दर्ज किया ये रिकॉर्ड
शाहरुख खान की ‘जवान’ ने घरेलू बजार में ही नहीं बल्कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी खूब गर्दा उड़ाया है. फिल्म में विक्रम राठौड़ और उसके बेटे की कहानी ने दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीत लिया और इसी के साथ इसने जमकर कलेक्शन किया. एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने अब भारतीय सिनेमा के इतिहास में दुनिया भर में 1100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बनकर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसी के साथ ‘जवान’ साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है.
शुक्रवार शाम को ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में शेयर किया कि 'जवान' ने अब 1100 करोड़ रुपये पार करने वाली पहली फिल्म बनकर दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है।.पोस्ट में शेयर किया गया कि जवान की कमाई अब 1103.27 करोड़ हो गई है. कलेक्शन की डिटेल के मुताबिक इंडियन नेशनल बॉक्स ऑफिस 619.92 करोड़ रहा, जबकि ग्लोबल बॉक्स ऑफिस 369.90 करोड़ रहा. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, "जवान, हर दिन बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बना रही है और तोड़ रही है अभी अपने टिकट बुक करें! जवान को सिनेमाघरों में देखें - हिंदी, तमिल और तेलुगु में."
View this post on Instagram
‘जवान’ में शाहरुख ने निभाया डबल रोल
बता दें कि ‘जवान’ में शाहरुख खान ने विक्रम राठौड़ और उसके बेटे आज़ाद का डबल रोल प्ले किया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण का स्पेशल अपीयरेंस है. नयनतारा ने इस फिल्म से हिंदी में डेब्यू किया है. वहीं विजय सेतुपति फिल्म में विलने के किरदार में नजर आए हैं. वहीं प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, रिद्धि डोगरा, संजीता भट्टाचार्य, गिरिजा ओक, लहर खान और आलिया कुरैशी ने भी फिल्म में अहम रोल प्ले किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

