Jawan Box Office collection Week 2: Gadar 2 की कमाई का ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई Shah Rukh Khan की Jawan, जानें दूसरे हफ्ते का कलेक्शन
Jawan Box Office collection: शाहरुख खान की जवान बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी हुई है. लेकिन शाहरुख खान की ये फिल्म अपने दूसरे हफ्ते के कलेक्शन से सनी देओल स्टारर फिल्म गदर 2 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है.
![Jawan Box Office collection Week 2: Gadar 2 की कमाई का ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई Shah Rukh Khan की Jawan, जानें दूसरे हफ्ते का कलेक्शन Jawan Box Office collection Week 2 Shah Rukh Khan film emerging second highest grossing Hindi origin film behind Gadar 2 Jawan Box Office collection Week 2: Gadar 2 की कमाई का ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई Shah Rukh Khan की Jawan, जानें दूसरे हफ्ते का कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/22/a45751da9501432614b65998aec5425b1695345368460209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jawan Box Office collection Week 2: शाहरुख खान स्टार फिल्म 'जवान' अपनी रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 75 करोड़ का कलेक्शन कर सबसे बड़ी ओपनर फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया था. इसके बाद अपने पहले संडे को फिल्म ने 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया था और अपने नाम सिंगल डे पर सबसे ज्यादा बिजनेस करने का रिकॉर्ड कर लिया था. शाहरुख खान की ये एक्शन थ्रिलर हर गुजरते दिन के साथ नई उपलब्धि हासिल कर दी है. 'जवान' को रिलीज हुए अब दो हफ्ते हो गए हैं. हालांकि फिल्म 'गदर 2' के दूसरे हफ्ते के रिकॉर्ड को ब्रेक करने से चूक गई है. चलिए यहां जानते हैं 'जवान' का दूसरे हफ्ते का कलेक्शन कितना रहा?
'जवान' ने दूसरे हफ्ते कितना कलेक्शन किया?
शाहरुख खान की जवान बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं. किंग खान की इस फिल्म को ऑडियंस से खूब प्यार मिला है और इसी के साथ इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर कमाई के नए रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं. 'जवान' ने अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में 389.88 करोड़ का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया था. वहीं 'जवान'ने सेकंड वीक में भी शानदार कलेक्शन किया.दूसरे हफ्ते की कमाई की बात करे तो
- दूसरे शुक्रवार 'जवान' ने 19.1 करोड़ की कमाई की थी
- दूसरे शनिवार फिल्म का कलेक्शन 31.8 करोड़ रुपये रहा
- दूसरे रविवार फिल्म की कमाई 36.85 करोड़ थी
- दूसरे सोमवार 'जवान' ने 16.25 करोड़ रुपये कमाए
- दूसरे मंगलवार 'जवान' का कलेक्शन 14.4 करोड़ रुपये रहा था
- दूसरे बुधवार फिल्म ने 9.6 करोड़ रुपये की कमाई की
- दूसरे गुरुवार 'जवान' का कलेक्शन 8.85 करोड़ रुपये रहा
- दूसरे हफ्ते का कुल कलेक्शन 122.25 करोड़ रुपये है
दूसरे हफ्ते के कलेक्शन से 'जवान' नहीं तोड़ पाई 'गदर 2' का रिकॉर्ड
शाहरुख खान की 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर 15 दिनों से छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने अपने कलेक्शन से हर किसी को हैरान किया हुआ है. बावजूद इसके 'जवान' अपने दूसरे हफ्ते के कलेक्शन से सनी देओल स्टारर फिल्म 'गदर 2' के दूसरे हफ्ते के कलेक्शन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है. जहां 'जवान' का दूसरे हफ्ते का कुल कलेक्शन 122.25 करोड़ रुपये है तो वहीं गदर 2 ने अपने दूसरे 134.47 करोड़ का कलेक्शन किया था. ऐसे में 'जवान' दूसरे हफ्ते 'गदर 2' का ये रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई है. हालांकि 'जवान' की 15 दिनों की कुल कमाई गदर 2 से ज्यादा है. शाहरुख खान की 'जवान' 526.73 करोड़ रुपये के कुल कलेक्शन के साथ 'गदर 2' के 521.53 करोड़ रुपये की कमाई से आगे निकल गई है. अब 'जवान' का लक्ष्य पठान के लाइफटाइम कलेक्शन 543.9 करोड़ का रिकॉर्ड ब्रेक करना है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)