Jawan Advance Booking: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' को रिलीज होने में अभी 15 दिन का समय है, लेकिन फैंस के बीच इस फिल्म का एक्साइटमेंट अभी से ही देखने को मिल रहा है. विदेशों में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. जिसके बाद से ही इस फिल्म का बज बना हुआ है. खबर है कि सिर्फ अमेरिका में इस फिल्म के 1 करोड़ रुपए से ज्यादा के टिकट बेचे जा चुके हैं. ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि शाहरुख खान स्टारर ये फिल्म 100 करोड़ की मेगा ओपनिंग कर सकती है.


यूएस में बिके इतने टिकट
विदेशों में जैसे ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई वैसे ही इसकी टिकट की बिक्री तेजी से होना शुरू हो गई है. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने बताया कि 7 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म की अग्रिम बुकिंग दो सप्ताह पहले 1,50,000 डॉलर यानी 1.25 करोड़ रुपए से अधिक का आंकड़ा पार कर गई है. जवान की अग्रिम बुकिंग संयुक्त राज्य अमेरिका में बहुत शानदार है. इस फिल्म के फिलहाल यूएस में 367 जगहों पर 1607 शो रखे गए हैं.






रिलीज के तीन सप्ताह पहले ही विदेशों में शुरू की गई एडवांस बुकिंग
शाहरुख भारत के अलावा विदेशों में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग रखते हैं. उनकी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में कुछ चुनिंदा देशों में इस फिल्म की रिलीज से तीन सप्ताह पहले ही एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है. जो किसी भारतीय फिल्म के लिए तो बड़ी बात है, लेकिन शाहरुख की पॉपुलैरिटी देखते हुए मेकर्स के लिए नहीं. यही कारण है कि फिल्म को रिलीज के इतने समय पहले से तगड़ी एडवांस बुकिंग मिल रही है. वहीं अंदाजा तो ये भी लगाया जा रहा है कि ये फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 100 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.


यह भी पढ़ें: जब दो ऑस्कर जीतने वाले AR Rahman को सलमान खान ने बता दिया था एवरेज, सिंगर ने दिया था मुंहतोड़ जवाब