(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jawan Box Office Records: बॉक्स ऑफिस पर इन बड़ी फिल्मों को मात दे चुकी है Shah Rukh Khan की 'जवान', सलमान से लेकर आमिर तक बड़े नाम हैं शामिल
Jawan Box Office Records: शाहरुख की जवान ने अपने 9 दिनों के कलेक्शन के साथ ही इन बड़ी फिल्मों की लाइफटाइम कमाई को भी मात दे दिया है. इस लिस्ट में दंगल से लेकर सलमान खान की फिल्म का भी नाम है शामिल.
Jawan Box Office Records: शाहरुख खान की 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर गरदा उड़ा रही है. अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग देने के साथ-साथ फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. 7 सितंबर को रिलीज हुई एटली की इस मल्टीस्टारर फिल्म ने पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है.
कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने महज 9 दिनों के अंदर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. इस शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ शाहरुख की जवान अब कई बड़े एक्टर्स की ब्लॉकबस्टर फिल्मों पर भारी पड़ चुकी है.
जवान ने इस बड़ी फिल्मों को दी मात
जवान ने अपने 9 दिनों के कलेक्शन से कई बड़ी फिल्मों की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है. आइए देखते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्म का नाम शामिल है. सैकनिल्क के अर्ली अस्टिमेट के मुताबिक, जवान के 9वें दिन का कलेक्शन 21 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. वहीं फिल्म के अब तक कुल 410 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
आमिर की फिल्मों को भी छोड़ा पीछे
बता दें कि साल 2016 में आई आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' ने भारत में 387.38 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं राजकुमार हिरानी की 'संजू' ने 342.53 करोड़ रुपये कमाए थे. 'पीके' के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 340.8 रुपये का बिजनेस किया था. वहीं सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' ने 320.34 कोरड़ कमाए थे और उनकी 'टाइगर जिंदा है' ने 339.16 का कलेक्शन किया था. वहीं साल 2019 में आई 'वॉर' ने 317.91 करोड़ की कमाई की थी.
वहीं बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' की रफ्तार को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि शाहरुख की जवान सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हो सकती है.