Jawan: 'जवान' के शाहरुख खान के साथ दिखा बॉलीवुड का 'खलनायक', संजू बाबा को देख खुशी से झूम उठे फैंस
Sanjay Dutt Cameo In Jawan: शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म जवान में बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त ने अपने कैमियो से किया सभी को हैरान, फिल्म में संजू बाबा को देख खुशी से झूम उठ फैंस.
![Jawan: 'जवान' के शाहरुख खान के साथ दिखा बॉलीवुड का 'खलनायक', संजू बाबा को देख खुशी से झूम उठे फैंस Jawan Cameo After all the speculation Sanjay Dutt gets guest role in Shah Rukh Khan film Jawan: 'जवान' के शाहरुख खान के साथ दिखा बॉलीवुड का 'खलनायक', संजू बाबा को देख खुशी से झूम उठे फैंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/07/ac78798e1ec1d0590dd8f68e414c9b3d1694077950538646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jawan: शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म 'जवान' थिएटर्स में बवाल मचा रही है. फिल्म को लेकर लोगों के बीच गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. बीती रात से ही फैंस ढोल-नगाड़ों के साथ थिएटर्स के बाहर पहुंचे हुए हैं. फिल्म के सभी शोज हाउसफुल चल रहे हैं.
इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, बीते लंबे समय से फिल्म में कैमियो को लेकर कई बड़े सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं. इस लिस्ट मे अल्लू अर्जुन से लेकर थलापती विजय का भी नाम शामिल था.
जवान में संजय दत्त का कैमियो
लेकिन अब फिल्म की रिलीज के साथ इस बात का भी खुलासा हो गया है एटली की इस फिल्म में बॉलीवुड के खलनायाक यानी संजय दत्त भी कैमियो रोल में हैं. वहीं फैंस संजू बाबा को फिल्म में देख खुशी से झूम उठे हैं. ट्विटर पर यूजर्स संजय के कैमियो की जमरक तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि 'केजीएक 2' के सुपरहिट होने के बाद से ही संजय दत्त इन दिनों साउथ के डायरेक्टर्स की फेवरेट लिस्ट में शामिल हो चुके हैं.
#SanjayDutt Cameo Appearance in #Jawan 🔥✅
— Mʀꜱ.Kᴇᴇʀᴛʜɪ (@MrsKeerthi85) September 7, 2023
except sanjay dutt... No cameos by any actor of any industry ...#Jawan spoiler 😄 https://t.co/hKXi2YBWXb
— Ded Air (@muralistweetz2) September 7, 2023
पहले दिन किया इतना कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, एटली की जवान ने अपने ओपनिंग डे पर भारत में 75 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो शाहरुख की फिल्म ने करीब 120 करोड़ का शानदार बिजनेस कर डाला है.
जवान ने पठान को छोड़ा पीछे
इसी तरह शाहरुख ने अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि 'पठान' ने अपने दिन पर 57 करोड़ का कलेक्शन किया था. तो वहीं जवान ने अपने ओपनिंग डे पर 75 करोड़ का बिजनेस कर कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं. वहीं पहले दिन के आंकड़ें को देख यही कहा जा सकता है कि फिल्म पहले हफ्ते ही 300 करोड़ के क्लब में एंट्री ले सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)