Box Office Collection: मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर ना चली Jawan, ना Fukrey 3 का रहा जलवा, सभी फिल्मों को लगा झटका! जानें कमाई के आंकड़े
Box Office Collection: जवान, फुकरे 3 और मिशन रानीगंज के कारोबार में गिरावट आनी शुरू हो गई है और फिल्मों की कमाई कम होती दिख रही है. मंगलवार को तीनों ही फिल्मों ने बेहद कम का कारोबार किया है.
Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' हो या कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'फुकरे 3', 'मिशन रानीगंज' हो या थैंक्यू फॉर कमिंग, एक के बाद एक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं और बॉक्स ऑफिस पर बारी-बारी से अपना दबदबा कायम किया. हालांकि अब इन फिल्मों के कारोबार में गिरावट आनी शुरू हो गई है और फिल्मों की कमाई कम होती दिख रही है.
'जवान' पिछले महीने, 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए. लेकिन अब फिल्म को रिलीज हुई 41 दिन हो गए हैं और अब फिल्म की कमाई में कमी आने लगी है. मंगलवार को भी अपनी रिलीज के 41वें दिन 'जवान' ने अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'जवान' 41वें दिन 0.75 करोड़ रुपए का कारोबार करेगी.
View this post on Instagram
मंगलवार को 'फुकरे 3' का रहा ये हाल
'फुकरे 3' अपनी रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म 28 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज की गई थी और यह दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. हालांकि अब 20 दिन बाद फिल्म का क्रेज खत्म होता दिख रहा है. मंगलवार को फिल्म 0.93 करोड़ का कलेक्शन करेगी जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 92.74 करोड़ हो जाएगी. बता दें कि 'फुकरे 3' साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म फुकरे का सीक्वल है.
View this post on Instagram
12वें दिन भी 'मिशन रानीगंज' का बुरा हाल!
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' की बात करें तो फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. हालांकि शुरुआत से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर रही है. 'मिशन रानीगंज' मंगलवार को यानी रिलीज के 12वें दिन भी सिर्फ 0.60 करोड़ का कारोबार करेगी जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 28.90 करोड़ हो जाएगा. 12 दिनों की कमाई में 'मिशन रानीगंज' अब तक अपना बजट भी नहीं निकाल पाई है.
ये भी पढ़ें: Tiger 3 का ट्रेलर रिलीज होते ही Salman Khan ने लिया Emraan Hashmi से पंगा, कहा- ऐसी दुश्मनी में मजा ही कुछ और है!