श्री साईराम इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित होगा Jawan का भव्य प्री-रिलीज प्रोग्राम, Shah Rukh Khan और फिल्म की टीम होगी शामिल
Jawan Grand Pre-Release Event: शाहरुख खान स्टारर जवान का क्रेज बना हुआ है. लोग फिल्म से पहले इसके ट्रेलर के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब इसके प्री रिलीज इवेंट की डिटेल सामने आई है.

Jawan Grand Pre-Release Event: शाहरुख खान स्टारर 'जवान' की रिलीज में अभी 9 दिनों का वक्त बाकी है. इससे पहले ही फैंस में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. शाहरुख के फैंस इस फिल्म के लिए खासे एक्साइटेड हैं. ऐसे में इस फिल्म को लेकर लगातार मिल रही अपडेट फैंस का एक्साइटमेंट और बढ़ा रही हैं. अब हाल ही में फिल्म को लेकर नई अपडेट आई है जो कॉलेज स्टूडेंट्स के चेहरे पर खुशी लाने वाली है.
इस कॉलेज में होगा जवान का प्री रिलीज इवेंट
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, जवान का प्री रिलीज इवेंट चेन्नई स्थित श्री साईराम इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित किया जाएगा. ये इवेंट शाम के वक्त आयोजित होगा. जिसमें एक हजार छात्र शामिल हो सकेंगे. इस कार्यक्रम की डिटेल अभी शेयर नहीं की गई है. फिलहाल ये क्लियर नहीं है कि ये कार्यक्रम म्यूजिक लॉन्च इवेंट है या नहीं. वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि इस इवेंट को इसके विशाल इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.
View this post on Instagram
शाहरुख खान के साथ जवान की टीम होगी शामिल
इस इवेंट में जवान स्टार शाहरुख खान के साथ उनके सह कलाकार नयनतारा, विजय सेतुपति और फिल्म के निर्देशक एटली भी शामिल होंगे. वहीं इस खास मौके पर म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध के भी रहने की उम्मीद की जा रही है.
शिवकार्तिकेयन स्टारर मावीरन (2023) का प्री रिलीज इवेंट भी इसी तरह आयोजित किया गया था. बता दें आमतौर पर साउथ में फिल्मों का प्रमोशन इसी तरह किया जाता है, लेकिन ये पहली बार है जब किसी हिंदी फिल्म को इस तरह प्रमोट किया जा रहा हो. शाहरुख खान को साउथ में बहुत लोग पसंद करते हैं ऐसे में शाहरुख के लिए भी इस तरह प्रमोशन करना एक्साइटिंग होगा.
यह भी पढ़ें: थ्रोबैक वीडियो में एयरपोर्ट पर Sara Ali Khan को अजीब तरीके से छूती नजर आई महिला, लोग बोले- 'ब्लैक मैजिक किया है!'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

