Shah Rukh Khan Viral Video: अगर शाहरुख खान बन गए एक दिन के सुल्तान, तो देश से खत्म कर देंगे ये चीजें
Shah Rukh Khan Video: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो ये बता रहे हैं कि अगर वो एक दिन का सुल्तान बनेंगे तो क्या चीजें खत्म करेंगे.
![Shah Rukh Khan Viral Video: अगर शाहरुख खान बन गए एक दिन के सुल्तान, तो देश से खत्म कर देंगे ये चीजें Jawan If Shah rukh Khan becomes Sultan for a day he will end these things from country watch his viral video Shah Rukh Khan Viral Video: अगर शाहरुख खान बन गए एक दिन के सुल्तान, तो देश से खत्म कर देंगे ये चीजें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/06/c333d8f065fb1120af0d6846b6f831a51688637428409276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shah Rukh Khan Viral Video: बॉलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इंडस्ट्री में फैंस के फेवरेट स्टार्स में से एक हैं. जिनके बारे में हर छोटी से छोटी बात जानने के लिए हर कोई एक्साइटेड रहता है. ऐसे में हम आपके लिए एक्टर का बेहद दिलचस्प थ्रोबैक वीडियो लेकर आए हैं. जिसे देखकर यकीनन आप भी उनपर गर्व करेंगे. दरअसल इस वीडियो में एक्टर ये बता रहे हैं कि अगर वो एक दिन के सुल्तान बनते हैं तो देश से किन चीजों को खत्म करेंगे.
एक दिन के सुल्तान बनने पर जानिए क्या करेंगे शाहरुख
ये बात तो सभी जानते हैं कि शाहरुख खान मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखते हैं. बावजूद इसके वो हर धर्म की दिल से इज्जत करते हैं और फैमिली के साथ मिलकर सारे त्योहार धूमधाम से मनाते हैं. लेकिन आज जो हम आपके लिए एक्टर का वीडियो लाए हैं उसे देखकर आपके दिल में उनके लिए प्यार दोगुना बढ़ जाएगा. शाहरुख ये वीडियो दिग्गज एक्ट्रेस फरीदा जलाल के एक शो का है. जिसे बॉलीवुड डायरेक्ट के पेज पर शेयर किया गया है. इसमें उनसे पूछा जाता है कि अगर अगर एक दिन के लिए इस मुल्क का सुल्तान बना दिया जाए, तो वो उस एक दिन में क्या करेंगे?
View this post on Instagram
देश से इन चीजों को खत्म करेंगे शाहरुख
इस सवाल का शाहरुख ऐसा जवाब दे रहे हैं जो हर किसी का दिल जीत रहा है. शाहरुख ने कहा कि, 'सबसे पहली चीज़ जो मैं करूंगा वो ये है कि जितने भी एंटी नेशनल और एंटी सोशल लोग हैं जो दंगा फसाद, चाहें वो साम्प्रदायिक कारण निकाल रहे हैं या कोई और कारण देकर ये दंगे, झगड़े और बम ब्लास्ट करते हैं, इन सबको मैं 24 घंटे में खत्म करने की कोशिश करूंगा..'
देश के नेताओं को लेकर शाहरुख खान ने कही ये बात
वीडियो में शाहरुख खान आगे कहते हैं कि, ' इसके अलावा मैं ये भी करूंगा कि जो भी नेता ऊंचे-ऊंचे नारे लगाते हैं, उन सबको मैं एक दिन के लिए आम आदमी बना दूंगा. ताकि उनको थोड़ी आम आदमी की भी अहमियत समझ आए. मैं उनकी कुर्सी से इसलिए उतार दूंगा क्योंकि वो ये समझ सके कि ऊपर देखना नीचे देखने से कितना ज्यादा मुश्किल है..'
वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार शाहरुख खान को 'पठान' में देखा गया था. जल्द ही एक्टर फिल्म 'जवान' के जरिए थिएटर्स में धमाल मचाएंगे....
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)