Jawan Prevue Twitter Review: शाहरुख खान की ‘जवान’ के दमदार प्रीव्यू को देख उड़े फैंस के होश, लोग बोले- 'गर्दा उड़ा दिया भाई'
Jawan Prevue Twitter Review: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ का दमदार प्रीव्यू आज रिलीज हो गया. पीव्यू ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं और सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं.

Jawan Prevue Twitter Review: शाहरुख खान ने चार साल के ब्रेक के बाद 'पठान' से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया था और ये फिल्म सुपर ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी. वहीं अब किंग खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का प्रीव्यू सोमवार, 10 जुलाई यानी आज रिलीज कर दिया गया है. चलिए यहां जानते हैं शाहरुख खान की ‘जवान’ के एक्शन पैक्ड रिव्यू को सोशल मीडिया पर क्या रिस्पॉन्स मिला है.
‘जवान’ के एक्शन पैक्ड रिव्यू को कैसा मिला सोशल मीडिया पर रिस्पॉन्स
शाहरुख खान की साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म‘जवान’ का प्रीव्यू आज 10 बजकर 30 मिनट पर रिलीज हो गया. प्रीव्यू में किंग खान चौंकाने वाले अलग-अलग अवतार में धूम मचाते हुए नजर आ रहे हैं. प्रीव्यू में धांसू एक्शन की झलक भी मिल गई है. वहीं किंग खान की फिल्म का प्रीव्यू रिलीज होते ही इसे फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फैंस ने इसे अब तक का बेस्ट टीजर बताया है साथ ही फिल्म को ब्लॉसबस्टर भी डिक्लेयर कर दिया है.
एक फैन ने जवान से शाहरुख खान के अलग-अलग लुक की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “ जवान प्रीव्यू अब तक मेरे द्वारा देखा गया सबसे अच्छा टीज़र है. कोई अन्य शब्द इसे डिस्क्राइब नहीं कर सकते! स्टंट, डायलॉग, बीजीएम, प्योर क्लास और मास हैं. ओह माई गुडनेस एसआरके आवाज + बीजीएम बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लोडिंग, ब्लॉकबस्टर.”
#JawanPrevue is the bestest teaser ever i watched 💥🔥 No other word can describe it! The stunts, the dilouge, bgm, it is pure class and mass. Oh my goodness srk voice + bgm 🥵
— 𝐁𝐀𝐁𝐀 𝐘𝐀𝐆𝐀 (@yaga_18) July 10, 2023
A TSUNAMI at the box office loading 🔥
B L O C K B U S T E R ⭐⭐⭐ pic.twitter.com/ncFOWDmFvs
फैंस को पसंद आ रहा है ‘जवान’ का प्रीव्यू
कई और फैंस ने भी ‘जवान’ के एक्शन पैक्ड प्रीव्यू की खूब तारीफ की है. एक फैन ने लिखा, “ वह वॉक जो बॉक्स ऑफिस के हर मौजूदा रिकॉर्ड को चकनाचूर कर देगी. किंग शाहरुख खान यहां हैं.” वहीं एक फैन ने जवान से शाहरुख के लुक की दो तस्वीरें शेयर कर लिखा, “ ये दोनों लुक थिएटर में धमाल मचाने वाले हैं.”
The Walk that will shatter every existing box office records.
— Arijit (FAN) (@SRKsArijit) July 10, 2023
KING SHAH RUKH KHAN IS HERE 🔥#JawanPrevue pic.twitter.com/gumdkSvirt
these two looks are gonna create rampage in theatres 🔥 #JawanPrevue #Jawan pic.twitter.com/5jGJiOS1Gt
— ح (@hmmbly) July 10, 2023
#JawanPrevue - A Super Grand Making & Visuals..🔥 Cuts & Action Scenes look Super Stylish..🤩#Anirudh's BGM..💥
— Laxmi Kanth (@iammoviebuff007) July 10, 2023
Another 1000cr Loading for #ShahRukhKhan ..🎉
An #Atlee Sambavam Loading..🔥 #Jawan pic.twitter.com/Csh3IfSq0D
Garda uda diya Bhai 🙏🙏🙏
— JUST A FAN. (@iamsrk_brk) July 10, 2023
#JawanPrevue Review: Power Punch 👊.
— Iqbal Khursheed (@IQBALKHURSHEEDm) July 10, 2023
Bollywood first real step towards PAN India Cinema. #BOXOFFICE belongs to #SRK.#Atlee my friend, you are genius. 💯
what a look? what a action? what a dialogue ? Boom Boom 💥💥
— Minar Rahman (@Minarrahman21) July 10, 2023
SRK fan from Bangladesh 🇧🇩🫶
'जवान' कब होगी रिलीज
बता दें कि 'जवान' में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण की भी स्पेशल अपीयरेंस है. फिल्म के प्रीव्यू में शाहरुख को मेट्रो के अंदर नाचते हुए दिखाया गया है. वहीं प्रीव्यू में दीपिका पादुकोण की भी झलक मिली है. फिल्म 7 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
