Jawan Movie Review Live: फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा 'जवान' का क्रेज, थिएटर के बाहर लगे 'शाहरुख खान जिंदाबाद' के नारे
Jawan Movie Review and Release Live Updates: शाहरुख खान स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान सिनेमाघरों में पहले दिन तूफान बन गई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.
फिल्म प्रोड्यूसर मनोज देसाई ने कहा, 'शाहरुख खान को जवान से हाई एक्सपेक्टेशन हैं. शाहरुख ने मुझे बताया था कि उन्होंने फिल्म के लिए अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट्स किए हैं. फिल्म में साउथ इंडियन टच भी है क्योंकि उनका कैरेक्टर साउथ से हैं और कोरियोग्राफर और क्रू भी साउथ से है.'
हैदराबाद में थिएटर के बाहर शाहरुख खान के कटआउट पर दूध चढ़ाया गया. इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में फैंस 'शाहरुख खान जिंदाबाद' के नारे लगाते दिख रहे हैं.
जवान की स्क्रीनिंग की इनसाइड पिक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस स्क्रीनिंग में दीपिका पादुकोण भी नजर आई थीं. दीपिका की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. एक फोटो में तो दीपिका शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.
शाहरुख खान की जवान को एटली ने डायरेक्ट किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, एटली ने अब जवान की रिलीज के बाद 4 महीने का ब्रेक लेने का प्लान किया है. वो फैमिली के साथ वक्त बिताना चाहते हैं. एटली कुछ समय पहले ही पिता बने हैं और वो जवान की शूटिंग में बिजी थे इसलिए वो अपनी पत्नी प्रिया और बेटे के साथ पर्याप्त समय नहीं बिता पा रहे थे. निर्देशक ने अब कथित तौर पर कुछ समय का ब्रेक लेने का फैसला किया है. जनवरी 2024 में अपनी अगली स्क्रिप्ट पर काम शुरू करेंगे. हालांकि, इन खबरों को लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है.
शाहरुख खान की फिल्म जवान धमाल मचा रही है. हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग हुई थी. सोशल मीडिया पर स्क्रीनिंग की इनसाइड पिक्स वायरल हैं. फोटोज में शाहरुख खान भी पोज देते नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म में कैमियो रोल निभाने वालीं दीपिका पादुकोण भी स्क्रीनिंग का पार्ट बनीं.
शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर को रिलीज हो गई है. लेकिन अब खबरें हैं कि जवान बांग्लादेश में रिलीज नहीं हो रही है. बांग्लादेश के सेंसर बोर्ड ने गुरुवार को फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है. खबरें हैं कि फैंस को बांग्लादेश में फिल्म के लिए इंतजार करना होगा. ऐसा बांग्लादेश में चल रहे प्रोटेस्ट की वजह से हुआ है. अब देखना होगा कि बांग्लादेश में जवान कब रिलीज होगी?
शाहरुख खान की जवान को फैंस खूब प्यार दे रहे हैं. फैंस से मिल रहे भर-भरकर प्यार के लिए शाहरुख खान ने सभी को थैंक्यू बोला है. शाहरुख ने ट्वीट कर लिखा, 'वाह, मुझे समय निकालना होगा और हर फैन क्लब और आप सभी को धन्यवाद देना होगा जो थिएटर्स में इतनी खुशी से गए हैं. इसलिए मैं बहुत खुश हूं. जैसे ही मुझे समय मिलेगा, मैं निश्चित रूप से जो जरुरी होगा वो करूंगा. जवान से प्यार करने के लिए लव यू.'
शाहरुख खान की जवान के क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. थिएटर्स में फैंस की भीड़ लगी है. टीवी एक्ट्रेस सृति झा भी शाहरुख की फिल्म देखने गईं. उन्होंने अर्ली मॉर्निंग शो देखा. सृति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इसके बारे में जानकारी दी.
‘जवान’ को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट सातवें आसमान पर है. वहीं अब म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध आर ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा है.
शाहरुख खान की 'जवान' के रिलीज होने का फैंस जमकर जश्न मना रहे हैं. रत्नागिरी में फैंस ने केक काटकर एसएआरके की फिल्म की रिलीज को सेलिब्रेट किया. इसी वीडियो शाहरुख खान फैन क्लब ने शेयर किया है.
अक्सर बॉलीवुड फिल्मों को ट्रोल करने वाले केआरके ने भी 'जवान' की जमकर तारीफ की है और इसे शानदार फिल्म बताया है. अपने ट्विटर केआरके ने जवान की तारीफ करते हुए लिखा, 'इंटरवेल हो चुका है और अभी तक जवान शानदार फिल्म है. ये रियली एक धमाका है. शानदार एक्शन, शानदार एक्टिंग, शानदार स्टोरी और शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक. ये फुल एंटरटेनमेंट है. उम्मीद है एटली सेकेंड हाफ में भी इस मैजिक को बरकरार रखेंगे.'
'जवान' सिनेमाघरों में पहले ही दिन तूफान साबित हो रही है. फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग हुई थी और अब जवान की ओपनिंग डे की कमाई के अर्ली ट्रेंड्स भी आने लगे हैं जिसके मुताबिक शाहरुख खान की इस फिल्म ने पहले ही दिन बंपर कमाई कर ली है.. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जवान ने सभी भाषाओं में 75 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो जवान 100 करोड़ के क्लब मं एंट्री कर चुकी है. फिल्म ने करीब 120 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि ये अभी अर्ली ट्रेंड्स हैं ऑफिशियल नंबर्स आने पर ये आंकड़ा बदल सकता है.
शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर जवान सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं. फिल्म को दर्शकों का काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस बीच नयनतारा ने फिल्म की रिलीज के बाद पति विग्नेश संग अपनी रोमांटिक तस्वीर शेयर की है.
जवान की रिलीज का फैंस जश्न मना रहे हैं. वहीं शाहरुख खान के फैंस ने एक ह्यूमन पिरामिड बनाया, ठीक वैसे ही जैसे लोग जन्माष्टमी के दौरान दही हांडी तोड़ने के लिए बनाते हैं, लेकिन उन्होंने इसमें एक ट्विस्ट जोड़ दिया. दही का बर्तन तोड़ने के बजाय, SRK फैंस उनके आइकॉनिक पोज़ को फिर से बनाया और जवान के फ्लैग्स भी लहराये.
फिल्म 'जवान' का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखकर निकले तमाम दर्शकों से एबीपी न्यूज़ ने बात की और फिल्म को लेकर उनकी राय जानी. दर्शकों को इसे शाहरुख खान की एक बेहतरीन फिल्म ठहराया और कहा कि यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी और कमाई के मामले में 'पठान' को भी पीछे छोड़ देगी.
शाहरुख खान की जवान को रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं कि इसके मेकर्स को तगड़ा झटका लग गया है. दअसल फिल्म तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला जैसी साइट्स पर फुल एचडी प्रिंट में लीक हो गई है. फिल्म के ऑनलाइन लीक होने से इसकी कमाई पर असर पड़ेगा.
'जवान' की रिलीज का फैंस देशभर में जमकर जश्न मना रहे हैं. चेन्नई में भी एसआरके की फिल्म के लिए फैंस क्रेजी नजर आए. इस दौरान शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की रिलीज पर फैंस ने उनके पोस्टर पर दूध चढ़ाया और चेन्नई के एक थिएटर के बाहर जश्न मनाया.
दिल्ली में शाहरुख खान की जवान का फीवर फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें फैंस शाहरुख का नाम जपते और जिंदा बंदा पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं.
आज सिनेमाघरों में शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर 'जवान' रिलीज हो गई है. वहीं जन्माष्टमी के मौके पर नयनतारा ने अपने सोशल मीडिया पर अपने जुड़वा बच्चों की तस्वीर भी शेयर की है. तस्वीर में उनके नन्हे लाडले कान्हा की ड्रेस में सजे हुए नजर आ रहे हैं.
'जवान' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसी के साथ फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले फैंस ने भी इसका रिव्यू शेयर करना शुरू कर दिया है. कईं फैंस ने फिल्म की जमकर तारीफ की है.
हैदराबाद में भी शाहरुख खान की 'जवान' की रिलीज का ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया है. इस दौरान फैंस ने जमकर आतिशबाजी भी की. इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
‘जवान’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले फैंस फिल्म के पहले हाफ की जमकर तारीफ कर रहे हैं. फैंस एसआरके फिल्म के फीचर को 'बेस्ट क्लिफहैंगर इंटरवल सीन' कह रहे हैं.
‘जवान’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले फैंस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शाहरुख की फिल्म को 'पैसा वसूल' बताया.
नेपाल में शाहरुख खान के फैंस जवान का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर उमड पड़े. नेपाल का ये वीडियो फर्स्ट शो के हाउसफुल होने का हिंट है. इस दौरान फैंस ने केक काटकर जवान की रिलीज का जश्न मनाया.
‘जवान’ एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने ‘जवान’ को 'सदी की फिल्म' कहा. उन्होंने फिल्म की जमकर तारीफ की और फैंस से इसे देखने की अपील भी की.
मुंबई के गेयटी गैलेक्सी में जवान के सुबह 6 बजे के शो का जश्न फैंस ने ढोल-ताशा के साथ मनाया. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
‘जवान’ ने मुंबई के आइकॉनिक गेयटी गैलेक्सी में अपना पहला शो शुरू किया और यह किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं था. फैंस ने बैनर, पोस्टर और न जाने क्या-क्या लेकर सिनेमाघरों में मार्च किया ताकि जवान का पहला दिन पहला शो यादगार बनाया जा सके.
बैकग्राउंड
Jawan Movie Review Live: शाहरुख खान की साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' ने फाइनली सिनेमाघरों में आज दस्तक दे दी हैं. फिल्म के प्रीव्यू और थांसू ट्रेलर के रिलीज के बाद से फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं 'जवान' का क्रेज फैंस कि सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग हुई है यहां तक कि इसने एडवांस बुकिंग में पठान और गदर 2 को भी काफी पीछे छोड़ दिया है. वहीं ट्रेड एनालिस्ट का दावा है कि 'जवान' अपनी रिलीज के पहले दिन ही 60 से 70 करोड़ की ओपनिंग कर सकती हैं. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती हैं.
सुबह 6 बजे शुरु हुआ जवान का पहला शो
एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख मुख्य भूमिका में हैं और इस बार वह नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी एक स्पेशल कैमियों में हैं. भारी जश्न के बीच जवान का पहला शो सुबह 6 बजे शुरू हुआ, उम्मीद है कि जवान अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करेगी.
जवान ने एडवांस बुकिंग में रच दिया इतिहास
बता दें कि जवान ने तीन नेशनल चेन्स पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस - में अपनी एडवांस बुकिंग बंद कर दी, अकेले शुरुआती दिन के लिए 5,57,000 टिकट बेचे गए, शाहरुख खान ने अपनी आखिरी रिलीज, 'पठान' को पीछे छोड़ दिया है, जिसने पहले दिन के लिए तीन चेन्स में 5.56,000 टिकट बेचे थे. इसी के साथ जवान ने एडवांस बुकिंग में इतिहास रच दिया है.
जवान कईं भाषाओं में हुई है रिलीज
बता दें कि जवान हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ हुई है. जवान में नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू और रिद्धि डोगरा ने भी अहम रोल प्ले किया है. यह एटली द्वारा निर्देशित और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है.फिल्म में शाहरुख पहली बार अलग-अगल अवतार में नजर आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -