Deepika Padukone ने जवान में छोटे रोल पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे लिए किरदार की लंबाई मैटर नहीं करती, इंपैक्ट सोचा था
Shah Rukh Khan and Deepika Padukone on Jawan: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने एक दूसरे से साथ अपना एक्पीरियंस शेयर किया. किंग खान ने बताया कि उन्होंने दीपिका को बेवकूफ बनाया.
Jawan press conference in yrf studio: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों जवान का सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म ने पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है. आए दिन शाहरुख खान की जवान बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड्स तोड़ रही है.
वहीं जवान को इतना प्यार मिलने पर शाहरुख खान ने फिल्म की प्रेस कॉम्फ्रेंस रखी है, जहां फिल्म की पूरी टीम मौजूद नजर आई. इस दौरान शाहरुख और दीपिका पादुकोण ने एक दूसरे के साथ अपना एक्पीरियंस शेयर किया.
शाहरुख ने बनाया दीपिका को बेवकूफ
शाहरुख ने बताया कि दीपिका ने सोचा था कि 'मैं एक छोटा सा रोल करने आई थी, लेकिन हमने उन्हें मूर्ख बनाया और उनके साथ पूरी फिल्म शूट कर ली. इसके लिए शुक्रिया. देश के लोगों के लिए इस तरह की फिल्म बनाना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है. सभी ने बहुत बढ़िया काम किया है.'
View this post on Instagram
दीपिका के रोल के लिए चिंतित थे शाहरुख
वहीं किंग खान ने आगे ये भी कहा कि 'दीपिका बेशरम रंग कर रहीं थीं और मैं सोच रहा था कि क्या वो जवान में मां का रोल करेगी? पूजा डडलानी उनके पास गईं और दो मिनट में दीपिका ने बताया कि वो ये रोल करेंगी. दीपिका ने ये रोल करके बता दिया कि वो एक उदारदिल अभिनेत्री हैं.'
तो इस तरह से दीपिका को ऑफर हुई थी फिल्म
वहीं दीपिका पादुकोण ने कहा कि 'मैं हैदराबाद में प्रोजेक्ट के शूट कर रही थी. इस दौरान एटली और शाहरुख वहां आए और मुझे पूरी फिल्म सुनाई. फिल्म में मेरे किरदार की लम्बाई मैटर नहीं करती है, लेकिन मैं बस इस किरदार के इम्पैक्ट के बारे में सोच रही थी.
कहा-हमारे बीच कोई फॉर्मैलिटी नहीं है
एक्ट्रेस ने किंग खान संग अपने बॉन्ड को लेकर कहा कि 'मैं और शाहरुख सिर्फ को-स्टार नहीं हैं, हमारे बीच कोई फॉर्मैलिटी नहीं है, बहुत ट्रस्ट है हमारे बीच. मैं सोचती हूं कि शाहरुख और मेरा रिश्ता प्यार और विश्वास का है. मैं अगर सेट पर हूं और अगर हम बहुत दूर भी हैं तो हमें पता चल जाता है कि आगे क्या होने वाला है.'
जवान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ताजा आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड अपने पहले हफ्ते में 696 करोड़ की कमाई कर ली है.
ये भी पढ़ें: 21 साल का होने पर अक्षय कुमार ने बेटे Aarav को दी ये छूट, कहा- 'अब तुम कुछ भी करने के लिए आजाद हो'