Jawan Piracy Complaint: शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म आय दिन रिकॉर्ड बना रही है. जवान एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है. दूसरी तरफ फिल्म को पायरेसी जैसी प्रॉब्लम्स का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने बड़ा कदम उठाया है.


रिलीज के कुछ घंटे बाद ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई थी और अब भी इसकी क्लिप्स वायरल हो रही हैं. जवान का पायरेटेड कंटेंट अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स और साइट्स पर लीक हो रहा है. ऐसे में रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने व्हाट्सएप और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर जवान की क्लिप्स शेयर या अपलोड करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.






प्रोडक्शन हाउस ने किया एंटी पायरेसी एजेंसियों को हायर
जवान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने पायरेसी फैलाने वाले लोगों को ट्रैक करने के लिए एंटी पायरेसी एजेंसियों को हायर किया है. जो पायरेसी फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस को जानकारी दी जाती है. प्रोडक्शन हाउस के करीबी सूत्र की माने तो अलग-अलग प्लेटफार्मों पर चलाए जा पायरेटेड अकाउंट्स का पता लगा लिया गया है. फिल्म जवान का पायरेटेड कंटेंट अपलोड करने वालों के खिलाफ क्रिमिनल एक्शन लिया जा रहा है.


क्या है पायरेसी?
बता दें कि पायरेसी एक क्रिमिनल ऑफेंस है जिसके चलते प्रोडक्शन हाउस और फिल्म की टीम को काफी नुकसान होता है. इसमें अवैध रूप से रिकॉर्डिंग करना, लीक करना और कंटेंट की चोरी शामिल है. इस साल की शुरुआत में ही दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म की पायरेसी और उसे लीक करने के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रोडक्शन हाउस को जॉन डो ऑर्डर दिया था.


ये भी पढ़ें: Yug Devgan Birthday: 13 साल के हुए अजय-काजोल के लाडले Yug, पैपराजी संग केक काटकर मनाया अपना बर्थडे