8 से 10 सितंबर तक बंद रहेगा दिल्ली, 7 सितंबर को रिलीज हो रही शाहरुख खान की फिल्म Jawan की कमाई पर पड़ेगा असर!
Jawan Release: शाहरुख खान स्टारर 'जवान' को रिलीज होने में अभी कुछ ही वक्त बचा है इसी बीच फिल्म के लिए एक बुरी खबर सामने आ गई है. जिसके चलते जवान को भी नुकसान हो सकता है.
Jawan Release: G-20 Summit 8 से 10 सितंबर को होनी है. इसके लिए दुनियाभर के बड़े नेता और ब्यूरोक्रेट्स दिल्ली पहुंचेंगे. दिल्ली सरकार उनकी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं चाहती, न ही ये कि उन्हें ट्रैफिक में फंसना पड़े. इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली को बंद रखने का ऐलान कर दिया है. इसके चलते अब शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को नुकसान उठाना पड़ सकता है. अगर पब्लिक हॉलिडे रहेगा, तो हो सकता है सिनेमाघर भी बंद रहें. ऐसे में 7 सितंबर को रिलीज हो रही जवान को ओपनिंग वीक में ही नुकसान उठाना पड़ सकता है, क्योंकि शाहरुख खान को मुंबई के बाद दिल्ली में ही सबसे ज्यादा कमाई मिलती है.
थिएटर्स रहेंगे बंद?
दिल्ली पुलिस द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 8 से 10 सितंबर को सभी सरकारी दफ्तर, महकमे, कॉर्पोरेशन, बोर्ड्स और स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का ऐलान किया गया है. साथ ही छुट्टियों में जो प्राइवेट ऑफिस खुले रहते हैं उन्हें भी बंद करने के आदेश हैं. कनॉट प्लेस, खान मार्केट और चाणक्यपुरी जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों को भी इस दौरान बंद रखने का आदेश दिया गया है. वहीं इस दौरान सभी कॉमर्शियल बैंक, वित्तीय संस्थान, मार्केट, दुकानें और बिजनेस एस्टेब्लिशमेंट्स भी बंद रखे जाएंगे.
ऐसे में थिएटर के खुलने की संभावना भी कम ही है. हालांकि अब तक थिएटर्स खुलने को लेकर स्पष्ट आदेश जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन जब सब कुछ बंद रखने के आदेश हैं तो थिएटर खुलने की संभावना भी कम ही नजर आ रही है.
दिल्ली बंद से जवान को होगा नुकसान?
जहां मुंबई के बाद दिल्ली में शाहरुख की फिल्मों का सबसे ज्यादा बज रहता है. वहीं अक्सर फिल्में ओपनिंग वीक में सबसे ज्यादा कमाई करती हैं. अगर इस बीच पूरी दिल्ली के थिएटर्स बंद रहते हैं तो 'जवान' को भारी नुकसान होने का अनुमान है. वहीं यदि सिर्फ नई दिल्ली पुलिस डिस्ट्रिक्ट के थिएटर्स बंद रहते हैं तो उससे कम नुकसान होने की उम्मीदे हैं, क्योंकि दर्शक दिल्ली के दूसरे थिएटर्स में जाकर फिल्में देख सकते हैं.
जवान को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट
शाहरुख खान ने साल की शुरुआत में 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. ऐसे में अब 'जवान' को लेकर भी खासा बज बना हुआ है. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म पठान से अच्छी ओपनिंग कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Ramayana से अलग हुईं आलिया भट्ट, रणबीर निभाएंगे श्रीराम का रोल? जानें रावण के रूप में कौन आएगा नजर