Jawan Release: 'पठान' की कमाई का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया, जानिए Shah Rukh Khan की Highest कलेक्शन वाली फिल्में कौन-कौन सी हैं
Jawan Release: शाहरुख खान की 'पठान' उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म हैं. ऐसे में क्या साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' किंग खान की इस फिल्म की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?
Jawan Release: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की लास्ट रिलीज फिल्म ‘पठान’ मेगा ब्लॉकबस्टर रही थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया था. ‘पठान’ बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. वहीं अब किंग खान की ‘जवान’ भी रिलीज होने वाली है. ऐसे में हर किसी की निगाहें इस पर टिकी हुई हैं कि क्या जवान शाहरुख खान की ‘पठान’ की कमाई का रिकॉर्ड ब्रेक कर पाएगी? चलिए यहां जानते हैं किंग खान की हाईएस्ट कलेक्शन करने वाली फिल्में कौन-कौन सी हैं.
SRK की हाईएस्ट कलेक्शन करने वाली फिल्में कौन-कौन सी हैं?
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के करोड़ों फैंस हैं जो उनकी फिल्मों कों देखने के लिए बेताब रहते हैं. किंग खान की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया है और शानदार कलेक्शन किया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में ये शामिल हैं
- 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई ‘पठान’ ने भारत में 543.09 करोड़ का कलेक्शन किया था वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 1050.05 करोड़ रही थी.
- 8 अगस्त 2013 को रिलीज हुई ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने भारत में 227.13 करोड़ कमाए थे जबकि ग्लोबली फिल्म का कलेक्शन 422 करोड़ रहा था.
- 23 अक्टूबर 2014 को रिलीज हुई फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 199.95 करोड़ का कलेक्शन किया था और दुनियाभर में फिल्म की कुल कमाई 397 करोड़ रुपये रही थी.
- 25 जनवरी 2017 को रिलीज हुई फिल्म ‘रईस’ की भारत में कुल कमाई 164.63 करोड़ थी जबकि ग्लोबली फिल्म ने 285 करोड़ रुपयों का कारोबार किया था.
- 18 दिसंबर 2015 को रिलीज हुई फिल्म ‘दिलवाले’ ने भारत में 148.42 करोड़ रुपयों का बिजनेस किया था वहीं दुनियाभर में फिल्म की कुल कमाई 388 करोड़ रुपये रही थी.
- 13 नवंबर 2012 को रिलीज हुई फिल्म ‘जब तक है जान’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 120.87 करोड़ रुपयों की कमाई की थी जबकि दुनियाभर में फिल्म का कारोबार 235.7 करोड़ रुपये रहा था.
- 24 अक्टूबर 2011 को रिलीज हुई ‘रॉ वन’ ने भारत में 116.2 करोड़ कमाए थे वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 206.73 करोड़ रुपये रहा था.
- 23 दिसंबर 2011 को रिलीज हुई फिल्म ‘डॉन 2 द चेज कंटिन्यू’ ने भारत में 108.51 करोड़ रुपयों की कमाई की थी और दुनियाभर में फिल्म का कलेक्शन 210.35 करोड़ रुपये रहा था
- 21 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई फिल्म ‘जीरो’ ने भारत में 96.61 करोड़ रुपयों की कमाई की थी वहीं ग्लोबली फिल्म का बिजनेस 178 करोड़ रुपये रहा था.
- 12 दिसंबर 2008 को रिलीज हुई ‘रब ने बना दी जोड़ी’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 85.49 करोड़ रुपये कमाए थे जबकि ग्लोबली इस फिल्म का कारोबार 151.6 करोड़ रुपये रहा था.
‘जवान’ कब होगी रिलीज?
शाहरुख खान की ‘जवान’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में किंग खान के अलावा नयनतारा, विजयसेतुपति और सान्या मल्होत्रा अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण की कैमियो रोल में दिखेंगी. फिल्म का डायरेक्शन एटली ने किया है. ‘जवान’ सिनेमाघरों में 7 सितंबर को रिलीज होगी.