50 सेकंड के एक एड के लिए करोड़ों में फीस वसूलती है ये एक्ट्रेस, SRK के साथ दे चुकी है ब्लॉकबस्टर फिल्म
Nyanthara Ad Fees: बॉलीवुड की कईं एक्ट्रेसेस फिल्मों और विज्ञापनों के लिए करोड़ों की फीस चार्ज करती हैं लेकिन नयनतारा एक 50 सेकेंड के एड के लिए सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली एक्ट्रेस हैं.

Nanthara Highest Ad Fees: फिल्म इंडस्ट्री में पहले हिरोइन के मुकाबले हीरो की सैलरी कम ही रहती हैं. वहीं फिल्मों में उनका रोल भी हीरो की तुलना में कम ही होता था. लेकिन आज सैलरी हो या फिल्मों में लीड रोल प्ले करना हो एक्ट्रेसेस किसी भी मामले में हीरो से कम नहीं हैं. यहां तक कि ये हसीनाएं एड फिल्मों से भी खूब मोटी फीस वसूलती हैं. भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक तो 50 सेकंड के विज्ञापन के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. ये एक्ट्रेस हाल ही में शाहरुख खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ भी दे चुकी है. जी हां हम बात कर रहे हैं साउथ की टॉप एक्ट्रेस नयनतारा के बारे में
नयनतारा ने 50 सेकंड के एड के लिए वसूले थे करोड़ों रुपये
एंटरटेनमेंट फील्ड में अपनी पहचान बनाने से पहले नयनतारा ने एक मॉडल और टेलीविजन प्रेजेंटर के तौर पर भी काम किया था. न्यूज18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नयनतारा ने टाटा स्काई के लिए 50 सेकेंड के एक एड के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. ये विज्ञापन दो दिनों में शूट किया गया और चार भाषाओं, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ किया गया था.
नयनतारा एक फिल्म के लिए कितनी चार्ज करती हैं फीस
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज करती है और न केवल साउथ में बल्कि पूरे भारत में उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने एक टेलीविजन होस्ट के रूप में अपनी जर्नी शुरू की थी. उन्होंने अपना टीवी डेब्यू चामायम शो से किया, जो एक फैशन और लाइफस्टाइल शो है. इसके बाद उन्होंने मलयालम फिल्म, मनासिनक्करे से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
View this post on Instagram
बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं नयनतारा
नयनतारा आज एक लैविश लाइफ जीती हैं और बेहद आलीशान घर में रहती हैं. उनके पास 4 लग्जरी घर हैं, जिनमें से एक मुंबई में भी है. वह अपने पति विग्नेश के साथ 4 बीएचके अपार्टमेंट में रहती हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो इस फ्लैट की कीमत 100 करोड़ रुपये है. इतना ही नहीं, शानदार कार कलेक्शन के अलावा एक्ट्रेस एक शानदार प्राइवेट जेट की भी मालकिन हैं.
नयनतारा ने ‘जवान’ से किया था बॉलीवुड में डेब्यू
बता दें कि नयनतारा ने पिछले साल, उन्होंने एटली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में अपनी शानदार शुरुआत की थी. एक्ट्रेस की एक्शन से भरपूर परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब सराहा. उन्होंने शाहरुख की प्रेमिका और एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था.
ये भी पढ़ें: कभी शूटिंग पर लगी चोट...तो कभी लीवर ने काम करना किया बंद, जानिए कब-कब अस्पताल में भर्ती हुए अमिताभ बच्चन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

