Jawan Actor Shah Rukh Khan: किंग खान, सुपरस्टार और यूथ आइकन शाहरुख खान आज (2 नवंबर) को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. अभिनेता अपनी अदाकारी से दशकों से दिलों पर राज कर रहे हैं. किंग खान ने सुपरस्टार बनने से पहले टीवी में भी काफी शो किए हैं. दिल्ली में जन्में शाहरुख खान ने 1988 में अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी.


सुपरस्टार बनने से पहले इन टीवी शो में नजर आ चुके हैं शाहरुख खान


शाहरुख खान ने इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन धारावाहिक फौजी से की थी. भारतीय सेना-थीम वाले शो में उन्होंने लेफ्टिनेंट अभिमन्यु राय की भूमिका निभाई. शो का नायक विक्रम राय को माना जाता था. 


सर्कस में शाहरुख खान ने निभाई थी शेखरन राय की भूमिका


सर्कस भी उस समय का एक लोकप्रिय टीवी शो था और इससे किंग खान को काफी फायदा हुआ था. यह शो एक सर्कस समूह पर आधारित था और इसमें शाहरुख खान ने शेखरन राय की भूमिका निभाई थी. सर्कस में शाहरुख खान के साथ रेणुका शहाणे ने अभिनय किया था. 


दर्शकों ने टीवी पर किंग खान को खूब सराहा


दिल दरिया शाहरुख खान का पहला शो था, जबकि फौजी का प्रीमियर सबसे पहले हुआ और यह उनके पहले शो के रूप में जाना जाने लगा. दर्शकों ने टीवी शो में उनके प्यारे किरदार को सराहा, जब शो प्रसारित हुआ, तब तक शाहरुख दर्शकों के बीच एक घरेलू नाम बन गए थे. 


 


इस एपिसोड में शाहरुख खान ने एक देहाती लड़के का किरदार निभाया है जो शहर जाता है और कभी वापस नहीं लौटा. 2000 के दशक तक शाहरुख खान बॉलीवुड में एक बड़ा नाम बन गए थे. इसके बाद किंग खान कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट के रूप में टीवी पर लौटे, जिसे पहले अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था. SRK ने इस शो में कुछ समय के लिए काम किया था.


शाहरुख खान गर्व से कहते हैं खुद को टीवी स्टार 


टीवी शो क्या आप पांचवी पास से तेज़ हैं? अमेरिकी गेम शो आर यू ब्राइटर दैन ए फिफ्थ ग्रेडर की पैरोडी थी? मेगास्टार शाहरुख खान द्वारा होस्ट किया गया पहला एपिसोड 25 अप्रैल, 2008 को प्रसारित हुआ और आखिरी एपिसोड 27 जुलाई, 2008 को प्रसारित हुआ, जिसमें बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव स्पेशल गेस्ट थे.


 


'जोर का झटका: टोटल वाइपआउट' एक मजेदार कॉमेडी शो था, जिसे शाहरुख खान और भाबीजी घर पर हैं की सौम्या टंडन ने होस्ट किया था. 'टेड टॉक्स इंडिया: नई सोच' में भी शाहरुख खान को इस शो में होस्ट के तौर पर दर्शकों ने काफी पसंद किया था.


 


यह भी पढ़ें: TV Serial TRP List: एक बार फिर 'Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein' ने मारी बाजी, 'Anupamaa' को लगा झटका, इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में आया बड़ा बदलाव