Jawan In Oscar: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वर्ल्डवाइड जवान 850 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है और जल्द ही 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. जवान को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है और उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि जवान को ऑस्कर के लिए भेजना चाहिए.


ईटाइम्स से खास बातचीत में एटली कुमार ने कहा- तीन साल पहले 2020 में मैंने शाहरुख को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई थी. लेकिन हम साल 2019 में मिले थे तो इस बात को करीब 5 साल होने वाले हैं. मैंने शाहरुख को जूम कॉल के जरिए फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई थी. मैंने कभी किसी को ऐसे नहीं बताया था लेकिन मुझे ये बतानी थी और उस समय लॉकडाउन था तो मैंने नॉर्मल होने का इंतजार नहीं किया.


गौरी को पसंद आई स्क्रिप्ट
एटली ने आगे बताया- मैंने शाहरुख खान से पूछा क्या अभी कर सकते हैं सर ये? उन्होंने कहा- जब भी आप फ्री होगे तो मिलते हैं. तब मैंने कहा- नहीं सर, मैं इसे जूम कॉल कर करना चाहता हूं अगर आ फ्री हो तो. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं कुछ नहीं कर रहा हूं, चलो करते हैं. तो 5-10 मिनट के बाद हमने जूम कॉल ऑर्गनाइज की और ये स्पेशल मूमेंट था. फिल्म की कहानी बताने में साढ़े तीन घंटे लगे.  सर ने कहा स्क्रिप्ट बहुत अच्छी है. इस पर काम करते हैं. गौरी मैम को भी पसंद आई और हमने इस पर काम करना शुरू कर दिया. साल 2019 में सर ने मुझे ये शानदार मौका दिया. मैं उस समय बिगिल को पूरा कर रहा था. मैं पहले दिन से जवान पर शाहरुख खान सर के साथ काम कर रहा था.


ऑस्कर के लिए भेजेंगे
जब एटली से ऑस्कर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'जवान को भी ऑस्कर के लिए जाना चाहिए, अगर सब सही रहा तो. मुझे लगता है हर कोई जो सिनेमा के लिए काम करता है, हर डायरेक्टर, टैक्निशियन उनकी आंखें गोल्डन ग्लोब, ऑस्कर और नेशनल अवॉर्ड पर होती है. मैं जवान को भी ऑस्कर लेकर जाना चाहता हूं. देखते हैं, मुझे लगता है खान सर को ये इंटरव्यू देखना और पढ़ना चाहिए. मैं उन्हें कॉल भी करुंगा, पूछूंगा सर हमे इस फिल्म को ऑस्कर लेकर जाना चाहिए?'



जवान की बात करें तो फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा जल्द ही छू लेगी. फिल्म ने 12 दिन में 493 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. ये फिल्म अब तक इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.


ये भी पढ़ें: Lucky Ali Birthday: अपने गानों से दिलों में आग लगाने में माहिर हैं लकी अली, तीन-तीन निकाह करके भी हर बार टूटा दिल