Jawan Spoiler: नयनतारा के पति विग्नेश शिवन ने शाहरुख की फिल्म को लेकर दिया बड़ा स्पॉइलर, दिखेगा ये शानदार सीन
Jawan Spoiler: जवान में शाहरुख खान और नयनतारा लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर विग्नेश शिवन ने एक स्पॉइलर दिया है.
![Jawan Spoiler: नयनतारा के पति विग्नेश शिवन ने शाहरुख की फिल्म को लेकर दिया बड़ा स्पॉइलर, दिखेगा ये शानदार सीन Jawan Spoiler Vignesh Shivan give away a major spoiler about Shah Rukh Khan nayanthara sequence Jawan Spoiler: नयनतारा के पति विग्नेश शिवन ने शाहरुख की फिल्म को लेकर दिया बड़ा स्पॉइलर, दिखेगा ये शानदार सीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/13/5239714a5ef72ee321d8dfaa9bafed391689221299424355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vignesh Shivan Gave Spoiler: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटिड फिल्म जवान (Jawan) का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है. ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. इसे 24 घंटे में ही 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया था. फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा लीड रोल में नजर आईं हैं वहीं जवान को एटली ने डायरेक्ट किया है. शाहरुख खान और एटली जहां सोशल मीडिया पर ट्रेलर को इतना प्यार देने के लिए लोगों को शुक्रिया बोल रहे हैं वहीं नयनतारा के पति विग्नेश शिवन ने फिल्म के प्लॉट को लेकर एक स्पॉइलर दे दिया है.
ट्रेलर देखने के बाद से फैंस फिल्म की कहानी को गेस करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच विग्नेशन ने ट्वीट करके नयनतारा की तारीफ की है. नयनतारा जवान से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. विग्नेश ने ट्वीट किया- आप एटली पर कैसे गर्वित महसूस नहीं करेंगे जब वह अपने बॉलीवुड डेब्यू के साथ शानदार फिल्म लेकर आ रहे हैं. इंटरनेशनल लग रहा है. बहुत कठिन परिश्रम, धैर्य. एक बड़ी हग. हैट्स ऑफ.
नयनतारा को दी मुबारकबाद
विग्नेश ने आगे नयनतारा को भी बधाई दी. मेरे थंगम किंग खान के साथ ड्रीम डेब्यू करने के लिए बधाई नयनतारा. और मेरे किंग अनिरुद्ध तुमने यहां शानदार काम किया. विजय सेतुपति सर को बधाई.
शाहरुख खान ने दिया जवाब
विग्नेश के पोस्ट का शाहरुख खान ने जवाब दिया है. उन्होंने लिखा- विग्नेश ढेर सारे प्यार के लिए शुक्रिया. नयनतारा शानदार है लेकिन मैं ये किसे कह रहा हूं ... तुम्हे तो पहले से पता है. लेकिन हबी, ध्यान से अब वह किक और पंच मारना सीख गई है.
@VigneshShivN thank u for all the love. #Nayanthara is awesome…but oh who am I telling this…you toh already know!!! But Hubby, beware, she has now learnt some major kicks & punches!! pic.twitter.com/5aMZ8rzReN
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 12, 2023
विग्नेश ने दिया स्पॉइलर
शाहरुख खान के ट्वीट के जवाब के साथ विग्नेश ने फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट दे दिया है. विग्नेश ने लिखा- आप बहुत दयालु हैं सर. जी हां सर बहुत सावधान हूं लेकिन मैंने सुना है फिल्म में आप दोनों के बीच रोमांस भी है. उन्होंने किंग ऑफ रोमांस से जो सीखा है. तो पहले से ही इस तरह के सपने की खुशी के साथ इसे संजो रहा हूं.
😆 soooo kind of you sir 😇😇❤️
— VigneshShivan (@VigneshShivN) July 12, 2023
Yes sir being very careful 🫡 but I also heard there is some good romance between the both of you in the movie , that she has learnt from the king of romance 🥰 , so already cherishing that with the happiness of such a dream Debut with YOU #SRK… https://t.co/hqOSBI3YUF
जवान की बात करें तो जवान शाहरुख खान की कमबैक के बाद दूसरी फिल्म होने वाली है. ये 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. जवान में शाहरुख खान और नयनतारा के साथ विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, रिद्धि डोगरा नजर आने वाले हैं. वहीं दीपिका पादुकोण का फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस हैं.
ये भी पढ़ें: दूसरी शादी करने जा रही हैं धनुष की पत्नी ऐश्वर्या? सूत्रों ने किया रजनीकांत की बेटी को लेकर बड़ा खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)