Jawan Vs Salaar Advance Booking: शाहरुख खान की जवान का फैंस में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. हालांकि इस दौरान प्रभास स्टारर 'सलार' का भी क्रेज कम नहीं है. दोनों ही फिल्मों का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि मेकर्स यही चाह रहे हैं कि ये दोनों फिल्में आपस में क्लैश न करें, लेकिन उनकी सोच के इतर अभी से इन फिल्मों में टक्कर शुरू हो गई है. एडवांस बुकिंग में एक फिल्म दूसरी से आगे है तो वहीं दूसरी कमाई के मामले में. तो चलिए जानते हैं किससे कौन आगे निकल रहा है.
जवान एडवांस बुकिंग
शाहरुख खान की फिल्म जवान के प्रभास स्टारर सलार की तुलना में ज्यादा शोज रखे गए हैं. फिल्म के 407 जगहों पर 1777 शो होंगे. वहीं एडवांस बुकिंग पर नजर डालें तो इस फिल्म की अबतक 11,880 टिकट्स बिक चुके हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो किंग खान स्टारर इस फिल्म ने यूएसए में एडवांस बुकिंग के जरिए 1,83,791 डॉलर की कमाई कर ली है.
सलार जवान से कहां है आगे
प्रभास स्टारर 'सलार' के यूएसए में 222 जगहों पर 643 शोज होंगे. इन शोज की अबतक 8100 टिकट्स बिक चुके हैं. वेंकी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक यूएसए में फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए 2,32,754 डॉलर की कमाई कर ली है. जो जवान से ज्यादा है.
किस दिन रिलीज होगी फिल्म
जवान की रिलीज डेट की बात करें तो ये 7 सितंबर को थिएटर्स में दस्तक देगी. वहीं दूसरी ओर प्रभास स्टारर सलार 28 सितंबर को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. दोनों फिल्मों की रिलीज डेट में काफी अंतर है. हालांकि फिर भी एडवांस बुकिंग में दोनों का क्रेज काफी पहले से बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: Jaane Jaan Teaser: करीना कपूर और विजय वर्मा की जाने जान का टीजर हुआ आउट, थ्रिलर और सस्पेंस से भरी है फिल्म