नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन एक बार फिर से उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद होंगी. समाजवादी पार्टी की ओर से उन्हें एक बार फिर से राज्यसभा भेजने की तैयारियां चल रही हैं. जया बच्चन का राज्यसभा कार्यकाल खत्म होने जा रहा था ऐसे में पार्टी में एक बार से उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित करने की तैयारियां चल रही हैं.
जया बच्चन के राजनीतिक सफर की बात करें तो वो साल 2004 में समाजवादी पार्टी से सांसद चुनी गईं थीं. जिसके बाद वो साल 2006 में एक बार फिर से सासंद बनीं. इसके बाद साल 2012 में तीसरी बार जया बच्चन राज्यसभा में गईं. ऐसे में अगर इस बार भी जया बच्चन राज्यसभा जाती है तो ये उनकी चौथी पारी होगी.
ओल्ड एज होम में जाह्नवी कपूर ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, सामने आया VIDEO
कार्यकाल के दौरान राज्यसभा में जया बच्चन ने कई बार बेबाकी से मुद्दों पर अपनी राय रखी है. फिल्मों से राजनीति में गईं जया बच्चन को फैंस एक बार फिर से फिल्मों में देखना चाहते हैं लेकिन फिलहाल जया बच्चन का इसे लेकर कोई प्लान नहीं हैं.
जया बच्चन आखिरी बार साल 2016 में फिल्म 'की एंड का' में नजर आईं थीं. इस फिल्म में उनका कैमियो था. हालांकि जया बच्चन का फिल्मी सफर भी बेहद खूबसूरत रहा है. फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें अपने रोल के लिए कई अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है.