पैपराजी पर फिर भड़कते हुए बोलीं Jaya Bachchan- कौन हो तुम? यूजर्स ने क्लास लगाते हुए कहा- 'इन्हें लाइमलाइट क्यों देते हो'
जया बच्चन अक्सर मीडिया से खार खाए रहती हैं और अक्सर वे गुस्सा भी हो जाती हैं. रविवार को भी जया बच्चन पैपराजी पर भड़क गई और पूछने लगीं कि आप कौन हैं और किस मीडिया से हैं?
![पैपराजी पर फिर भड़कते हुए बोलीं Jaya Bachchan- कौन हो तुम? यूजर्स ने क्लास लगाते हुए कहा- 'इन्हें लाइमलाइट क्यों देते हो' Jaya Bachchan gets angry on paparazzi again during Lakme Fashion Week Video Viral पैपराजी पर फिर भड़कते हुए बोलीं Jaya Bachchan- कौन हो तुम? यूजर्स ने क्लास लगाते हुए कहा- 'इन्हें लाइमलाइट क्यों देते हो'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/17/17709da55fda6c22c31c981a1a62f7981665974385497209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jaya Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनकी पत्नी और एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने बॉलीवुड में काफी हिट फिल्में दी हैं. अमिताभ बच्चन जहां काफी शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं तो वहीं जया बच्चन काफी गुस्सैल स्वभाव की हैं. वे अक्सर मीडिया से बेवजह ही उलझ जाती हैं. जया बच्चन की पैपराजी पर भड़कने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी वायरल होती रहती हैं. एक बार फिर जया बच्चन की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमें वह गुस्से से पैपराजी से सवाल कर रही हैं आप किस मीडिया से हो? इस वीडियो को लेकर यूजर्स जया बच्चन को काफी ट्रोल कर रहे हैं.
पैपराजी पर फिर भड़कीं जया बच्चन
बता दें कि जया बच्चन रविवार को मुंबई में लैक्मे फैशन वीक में अपनी पोती नव्या नवेली नंदा के साथ पहुंची थी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पैपराजी उनकी तस्वीरों क्लिक करने की कोशिश करते हैं तो जया भड़क जाती हैं. पिंक कलर के सूट में नजर आ रही जया बच्चन पैपराजी से गुस्से में सवाल करने लगती हैं, “आप लोग कौन हैं? आप लोग मीडिया से हैं? कौन से मीडिया से हैं? ये सुनकर वहां मौजूद लोग विरल भयानी और मानव मंगलानी जैसे पैपराजी टीम का नाम लेने लगते हैं. इस पर जया गुस्से में पूछती हैं ये कौन का अखबार है?
Don’t know what do the Paparazzis achieve by clicking her pictures and take an ear full from her for all that.#JayaBachchan pic.twitter.com/DbZpvd4vtN
— 🇮🇳🚩🔥ରାଜେଶ 🔴 Rajesh🔥🚩🇮🇳 (@Rajeshbhatt001) October 16, 2022
यूजर्स कर रहे ट्रोल
वहीं जया बच्चन के पैपराजी पर भड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और यूजर्स उन्हें काफी ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'आप इन्हें लाइमलाइट क्यों देते हैं.' वहीं एक अन्य ने लिखा- 'मुझे पता है ये इतनी बदतमीज क्यो हैं.'
नव्या के साथ मूवी डेट पर भी हुई थीं स्पॉट
वैसे यह पहली बार नहीं है जब जया बच्चन अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल हुईं हैं. कुछ दिनों पहले उन्हें एक मूवी डेट पर स्पॉट किया गया था. जया बच्चन फिलहाल नव्या के चल रहे पॉडकास्ट, 'व्हाट द हेल नव्या' में अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ दिखाई दे रही हैं.हाल ही में, नव्या नंदा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मां श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन की एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में तीनों लेडीज कैमरे के लिए पोज देती नजर आई थीं.
View this post on Instagram
जया बच्चन इस फिल्म नें आएंगी नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो जया बच्चन जल्द करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखाई देंगी. इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल प्ले कर रहे हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर, जया बच्चन अभिषेक बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर पहुंची थी. यहां उन्होंने मेगास्टार का 80 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था.
ये भी पढ़ें:- जब Arbaaz Khan ने की थी मलाइका अरोड़ा से अपनी बॉन्डिंग पर बात, कहा- 'मैंने उन्हें कभी किसी बात पर नहीं टोका'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)