Jaya Bachchan Mocked Akshay Kumar Film: अक्षय कुमार पिछले कुछ सालों से ऐसी फिल्में कर रहे हैं जो न केवल एंटरटेन करती हैं बल्कि सोशल मैसेज भी देती हैं. उनकी ऐसी फिल्मों की लिस्ट में टॉयलेट एक प्रेम कथा और पैडमैन शामिल हैं. टॉयलेट एक प्रेम कथा की बात करें तो इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था और ये बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी लेकन दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन ने अक्षय की इस फिल्म का खूब मजाक उड़ाया है.
जया बच्चन ने अक्षय़ की टॉयलेट एक प्रेम कथा का उड़ाया था मजाक
दरअसल दिग्गज अभिनेत्री ने इंडिया टीवी कॉन्क्लेव में कहा, "बस फिल्म के टाइटल को देखें, मैं ऐसे नाम वाली फिल्म देखने कभी नहीं जाऊंगी, ये कोई नाम है? क्या यह वास्तव में एक नाम है?" फिर उन्होंने पूछा कि क्या दर्शकों को ऐसे नाम वाली फिल्म देखना ठीक रहेगा. इतने सारे लोगों के बीच, मुश्किल से चार लोग फिल्म देखना चाहते हैं; यह बहुत दुखद है. ये तो फ्लॉप है."
क्या थी 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' की कहानी
बता दे कि टॉयलेट एक प्रेम कथा में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर ने लीड रोल प्ले किया है. यह फिल्म केशव के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे भूमि पेडनेकर के किरदार जया से प्यार हो जाता है, हालांकि, उसके घर में कोई शौचालय नहीं है इसके चलते उसके और जया के बीच दूरिया आ जाती है. क्योंकि जया घर में टॉयलेट बनवाना चाहती है. ऐसे में केशव को अपने परिवार और पूरे गांव को इस बारे में समझाने में काफी कठिनाई होती है क्योंकि लोगों के पास घर में शौचालय न होने का धार्मिक आधार है.
'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' का लाइफ टाइम कलेक्शन
फिल्म की कहानी को पसंद किया गया था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी हिट रही थी. 18 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 316 करोड़ की कमाई की थी.
अक्षय कुमार वर्क फ्रंट
अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो सामाजिक संदेश पर आधारित कई फिल्मों का हिस्सा बनने के बाद, अक्षय कुमार इस साल कई कॉमेडी फिल्मों में नजर आए. उन्हें आखिरी बार 'स्काईफोर्स' में देखा गया था जो देशभक्ति से भरपूर थी.