'एक्टर से ज्यादा बीवी बनकर खुश थी'- शादी के बाद बॉलीवुड छोड़ने पर जया बच्चन ने दिया चौंकाने वाला बयान
नव्या के पोडकास्ट के फिनाले एपिसोड के लिए जया बच्चन बेटी श्वेता नंदा के साथ शो में शामिल हुई थीं. यहां उन्होंने भारत में महिलाओं के जीवन, खासतौर पर शादी के बाद की लाइफ को लेकर बातें की.
Jaya Bachchan On Break From Work: बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन ने हिंदी सिनेमा में लंबा वक्त गुजारा है और अपने जमाने की कमाल की अभिनेत्री रही हैं. काम के अलावा जया बच्चन हमेशा अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल में एक्ट्रेस ने शादी के बाद अपना करियर छोड़ने को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है.
करियर छोड़ना बलिदान करने जैसा नहीं
अपने करियर और फैमिली के बीच किसी को एक चुनने को लेकर जया बच्चन ने अपनी राय दी है. उन्होंने बेटी श्वेता बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन की परवरिश के लिए फिल्में छोड़ने के बाद लोगों के ताने सुने थे, जिन्हें एक टॉक शो में याद करके जया बच्चन ने कई सारी बातें बताई. उन्होंने यह भी कहा कि, 'अपने परिवार के लिए अपने करियर को पीछे की सीट पर रखना 'बिल्कुल भी बलिदान नहीं है.'
पोती के पॉडकास्ट शो में शामिल हुई थीं जया बच्चन
नव्या के पोडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' के फिनाले एपिसोड के लिए जया बच्चन बेटी श्वेता नंदा के साथ शो में शामिल हुई थीं. यहां उन्होंने भारत में महिलाओं के जीवन, खासतौर पर शादी के बाद की लाइफ को लेकर बातें की. जया ने अपना वो वक्त याद किया जब उन्होंने करियर के पीक पर 1973 में अमिताभ बच्चन से शादी की थी और फिल्मों से छुट्टी ले ली थी. नव्या ने शादी के साथ उन बलिदानों के बारे में बात की जो महिलाओं को अपने परिवार के लिए करने पड़ते हैं, तो जया ने 'बलिदान' शब्द का इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई थी.
एक-दूसरे को सपोर्ट करना बलिदान नहीं
जया बच्चन ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि बलिदान सही शब्द है (विवाहित महिलाओं के लिए) इस्तेमाल करने के लिए. मैं कहूंगी कि आप किसी और की आवश्यकताओं, भावनाओं और विचारों को अपने से पहले रख रहे हैं. यह बलिदान नहीं है, मुझे लगता है कि जब आप अपने भीतर से कुछ करते हैं, तो यह बलिदान नहीं है. तुम्हें पता है कि तुम एक पढ़ी-लिखी लड़की हो, तुम एक स्मार्ट लड़की हो, तुम बलिदान क्यों कह रही हो.”
उन्होंने आगे कहा, "मुझे याद है जब मैंने काम करना बंद कर दिया और सभी ने कहा, 'ओह, उसने अपनी शादी और बच्चों के लिए अपना करियर कुर्बान कर दिया', ऐसा नहीं था. मैं वास्तव में एक मां और एक पत्नी बनकर बहुत खुश थी. मुझे (फिल्मों में) जो करने को मिल रहा था, उससे ज्यादा मैंने ऐसे रोल को एंजॉय किया जो एक ही चीज का दोहराव है. यह बलिदान बिल्कुल नहीं था. "
इसी के साथ श्वेता बच्चन ने भी मां की बात को सपोर्ट करते हुए कहा कि, महिलाओं को एक-दूसरे को ज्यादा सपोर्ट करने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें- Navya Naveli Nanda ने अपने शो में खोला मामू अभिषेक बच्चन का सीक्रेट, जानिए एक्टर कैसे दूर करते हैं सबकी टेंशन