लंच पर बुलाकर जया बच्चन ने रेखा से कही थी ऐसी बात, टूट गया था एक्ट्रेस का अमिताभ बच्चन संग रिश्ता
Jaya Bachchan On Amitabh-Rekha: अमिताभ और रेखा के अफेयर की खबरें जया बच्चन के कानों तक भी पहुंच गई थीं. इसके बाद उन्होंने ऐसा कदम उठाया था कि रेखा और अमिताभ का रिश्ता टूट गया था.

Jaya Bachchan On Amitabh-Rekha Affair Rumours: अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर के रूमर्स कभी बॉलीवुड गलियारों में खूब चर्चा में रहते थे. हालांकि अमिताभ बच्चन ने कभी इसके बारे में बात नहीं की लेकिन रेखा ने कभी इसका खंडन भी नहीं किया. वहीं इनके बीच एक तीसरा शख्स भी था और वो थीं जया बच्चन. मेरी सहेली पॉडकास्ट पर हाल ही में वेटरन राइटर और फिल्म इतिहासकार हनीफ जावेरी ने जया बच्चन, रेखा और अमिताभ बच्चन के बारे में कुछ खुलासे किए जिसने सभी को हैरान कर दिया है.
अमिताभ और रेखा प्यार में थे
हनीफ़ ज़वेरी ने खुलासा किया कि दो अंजाने की शूटिंग के दौरान रेखा और अमिताभ बच्चन एक-दूसरे के प्रति आकर्षित हो गए थे. उन्होंने कहा, "वे बहुत करीब आ गए, और मुझे नहीं पता कि उन्हें प्यार कैसे हुआ, लेकिन यह 100 फीसदी श्योर है कि वे प्यार में थे." हनीफ जावेरी ने ये भी खुलासा किया कि कुली के दौरान अमिताभ बच्चन का एक्सीडेंट हो गया था इस दौरान जया बच्चन के उनका काफी सपोर्ट किया जिसकी वजह से इक्वेशन बदल गई और मेगास्टार को 'जया बच्चन के डिवोशन' का एहसास हुआ.
जया बच्चन की इस बात से रेखा-अमिताभ का टूट गया था रिश्ता
वहीं रेखा और अमिताभ के अफेयर रूमर्स से जया भी अनजान नहीं थी और फिर उन्होंने एक कठोर कदम उठाया. हनीफ जावेरी ने बताया कि जब अमिताभ बच्चन शहर से बाहर थे तो जया बच्चन ने रेखा को अपने घर पर लंच के लिए बुलाया था. उन्होंने खुलासा किया, "उसने उन्हें खूब खाना खिलाया, खूब बातें कीं और जब जाने का समय आया तो जया ने रेखा की ओर देखकर कहा, 'अमिताभ मेरे हैं. वह मेरे थे और हमेशा मेरे रहेंगे." कथित तौर पर जया बच्चन के इशारे ने रेखा पर ऐसा प्रभाव छोड़ा कि उन्होंने पर्सनली और कमर्शियली रूप से पीछे हटने का फैसला किया.
अमिताभ बच्चन और रेखा को आखिरी बार पर्दे पर सिलसिला में एक साथ देखा गया था, इस फिल्म में जया बच्चन भी थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही लेकिन सालों बाद, यह एक कल्ट क्लासिक बन गई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
