'दूसरे एक्टर्स को फूल भेजते हैं मुझे नहीं', जब जया बच्चन ने सरेआम की थी पति अमिताभ बच्चन की शिकायत
Jaya-Amitabh: जया बच्चन ने एक बार सरेआम अमिताभ बच्चन की शिकायत की थी. जया ने कहा था कि बिग बी दूसरे एक्टर्स को फूल भेजते हैं लेकिन उन्होंने आज तक उन्हें कभी कोई फूल नहीं दिया.
!['दूसरे एक्टर्स को फूल भेजते हैं मुझे नहीं', जब जया बच्चन ने सरेआम की थी पति अमिताभ बच्चन की शिकायत Jaya Bachchan Once Revealed Amitabh Bachchan sends flowers and letters to praise other actors but he did not give her 'दूसरे एक्टर्स को फूल भेजते हैं मुझे नहीं', जब जया बच्चन ने सरेआम की थी पति अमिताभ बच्चन की शिकायत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/09/e23adc05c916b10d7b3f1d0d3f6d748f1720516384430209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jaya Bachchan On Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह हैं. फिलहाल एक्टर क्लिक 2898 में अपनी अश्वत्थामा के किरदार से खूब वाहवाही बटोर रहे हैं. इन सबके बीच एक्टर अपनी इंडस्ट्री के तमाम सितारों की तारीफ भी करते रहते हैं. अगर किसी स्टार ने फिल्म में शानदार परफॉर्म किया है तो बिग बी उन्हें बकायदा फूल या पत्र भेजकर उनकी सराहना करते हैं.
विक्की कौशल, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुवेर्दी और सैयामी खेर ऐसे कुछ अभिनेता हैं जिन्होंने साझा किया है कि दिग्गज अभिनेता ने उनके काम की सराहना की. वहीं बिग बी की लाइफ पार्टनर और दिग्गज अदाकारा जया बच्चन ने एक बार शिकायत की थी कि अमिताभ बच्चन से उन्हें कभी इस तरह का स्वीट जेस्चर मिला.
जया बच्चन को अमिताभ बच्चन ने कभी नहीं दिया फूल और चिट्ठी
दरअसल साल 2022 में अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति शो में जया और अभिषेक बच्चन भी पहुंचे थे. इस दौरान जया बच्चन ने खुलासा किया था, “देखा तो नहीं है, मगर सुना है कि आप जब किसी के काम से प्रभावित होते हैं या स्वभाव से, उनको कुछ फूल भेजते हैं, चिट्ठी भेजते हैं. वैसे आज तक मुझे कभी नहीं मिला. भेजते हैं?
View this post on Instagram
जया की बात सुन अमिताभ की बोलती हुई बंद
वहीं जया बच्चन की ये बात सुनकर केबीसी होस्ट अमिताभ बच्चन की बोलती ही बंद हो गई. वहीं इस दौरान अभिषेक बच्चन ने चुटकी लेते हुए कहा, “वो चबा रहे हैं अभी इस वक्त.” इस पर जया बच्चन ने टिप्पणी की, “बात को भी चबा रहे हैं.” जया की ये बात सुनकर अमिताभ सहित सभी लोग हंसेत नजर आए. वहीं बिग बी ने कहा, "ये कार्यक्रम तो सार्वजनिक हो रहा है, यार ये गलत है." अभिषेक ने मज़ाक करते हुए कहा, "नहीं बिल्कुल नहीं, आप देखिए आगे क्या होता है."
बता दें कि ये क्लिप हाल ही में Reddit पर सामने आई थी और माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर वायरल हो गई. फैंस जया और अमिताभ की केमिस्ट्री की सराहना करते नहीं थक रहे हैं और उन्हें सबसे प्यारी जोड़ी कह रहे हैं.
अमिताभ बच्चन वर्क फ्रंट
इस बीच, वर्क फ्रंट की बात करें तो, जया बच्चन को आखिरी बार करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था. वहीं अमिताभ बच्चन इन दिनों नाग अश्विन की कल्कि 2898 एडी में अश्वत्थामा के किरदार में छाए हुए हैं. इस फिल्म ने घरेलू बाजार में जहां महज 12 दिनों में 500 करोड़ से ज्यादा कमाई कर दी है तो वर्ल्डवाइड ये फिल्म 1000 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें: तलाक के बाद फिर एक-दूसरे के करीब आए राजीव सेन और चारू असोपा? सुष्मिता सेन के भाई ने बताई रिश्ते की सच्चाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)