Jaya Bachchan On RRR Oscar Win: क्या तेलुगू फिल्म ‘आरआरआर’ को साउथ इंडियन फिल्म या इंडियन फिल्म के रूप में लेबल किया जाना चाहिए? राज्यसभा में मंगलवार को सांसदों ने इसी पर बहस की. वेटरन एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जया बच्चन ने ‘आरआरआर’ सॉन्ग नाटू नाटू और तमिलनाडु बेस्ड डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की ऑस्कर जीत के लिए 'साउथ इंडिया' को क्रेडिट देने वाले नेताओं के एक सेक्शन को करारा जवाब दिया. जया ने 'फिल्मी फोक्स' को 'इस देश का सबसे अहम एम्बेसडर' कहा. इसके साथ ही कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे उत्तर, पूर्व, दक्षिण या पश्चिम से कहां से आते हैं वे इंडियन हैं.'
जया बच्चन ने ‘नाटू नाटू’ की ऑस्कर जीत पर कही ये बात
‘नाटू नाटू’ की ऑस्कर जीत के बाद रीजनल राजनीतिक दलों के कुछ नेताओं ने उत्तर भारत बनाम दक्षिण भारत की बहस को छेड़ दिया था. इस मामले पर जया बच्चन ने भी अपने व्यूज शेयर किए. जया ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं और मुझे बहुत खुशी है कि हम इस देश के सबसे महत्वपूर्ण राजदूतों के बारे में चर्चा कर रहे हैं और वे फिल्मी लोग हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कहां से हैं, उत्तर, पूर्व, दक्षिण या पश्चिम. वे इंडियन हैं... मैं यहां हमारी फिल्म बिरादरी के लिए गर्व और गरिमा के साथ खड़ी हूं. जिन्होंने कई बार इस देश का रिप्रेजेंट किया है, सत्यजीत रे से लेकर कई ने पुरस्कार जीते हैं."
सिनेमा का मार्केट अमेरिका में नहीं इंडिया में है
जया ने आगे कहा, "मैं भी योगदान देना चाहती हूं और कहती हूं कि मैं एसएस राजामौली को बहुत अच्छी तरह से जानती हूं . राइटर (केवी विजयेंद्र प्रसाद), वह सिर्फ स्क्रीन प्ले राइटर नहीं हैं वह कहानीकार भी हैं. वे इस सदन (राज्यसभा) के सदस्य हैं और यह एक बड़ा सम्मान है. क्रिएटिव वर्ल्ड से ऐसे कई लोग हुए हैं जिन्हें पहले भी और आज भी इस सदन में नॉमिनेट किया गया है. वेटरन एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मैं कहना चाहती हूं कि ये शुरुआत है और मैं भारत की जनता को धन्यवाद देना चाहती हूं जिनकी खातिर विदेश के लोग आज हमारी जनता को पहचान कर रहे हैं. सिनेमा का मार्केट यहां है, यह अमेरिका में नहीं है."
‘नाटू नाटू’ और ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ ने आस्कर में रचा इतिहास
बता दें कि 12 मार्च (भारत में 13 मार्च) को आयोजित 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में भारत ने इतिहास रचा था. बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में ‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ को ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. वहीं बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंसाल्विस की ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ को दिया गया. एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी पीरियड फिल्म ‘आरआरआर’ के नाटू नाटू सॉन्ग को एमएम कीरावणी ने कम्पोज किया था. नाटू नाटू सॉन्ग जूनियर एनटीआर और राम चरण पर फिल्माया गया और ये ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होने वाला पहला इंडियन सॉन्ग था.