Jaya Bachchan Scolds the Paparazzi: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और राज्य सभा सांसद जया बच्चन अक्सर अपने गुस्से को लेकर सुर्खियां बटौरती हैं. जया बच्चन और पैपराज़ी के बीच भी छत्तीस का आंकड़ा है. जया बच्चन कई मौकों पर पैपराज़ियों पर अपना गुस्सा जाहिर कर चुकी हैं. ताजा मामला शुक्रवार का है, जब जया बच्चन दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए मुंबई में आदित्य चोपड़ा के घर पहुंची. यहां उन्होंने पैपराज़ियों को जमकर लताड़ लगाई.
'बहुत हो गया. पीछा जाइए'
जया बच्चन के साथ उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा भी थीं. जब वह आदित्य चोपड़ा के घर पहुंची तो पैपराज़ी दोनों की तस्वीर लेने लगे, लेकिन जया बच्चन इससे कतई खुश नहीं थी. इसके बाद अंदर जाने से पहले जया बच्चन सख्त लहजे में पैपराजी को दूरी बनाए रखने की हिदायत देती नज़र आईं. वह पैपराज़ी से तस्वीरें नहीं लेने के लिए कहती नज़र आईं. जया बच्चन ने तेज आवाज में कहा कि 'बहुत हो गया. पीछा जाइए.'
जया बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन सफेद पोशाक में नज़र आईं. जया बच्चन जब पैपराज़ी को डांट रही थीं, तब श्वेता चुपचाप उनके बगल से निकलकर अंदर चली गईं. श्वेता बच्चन को उनके शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है.
85 साल की थीं पामेला चोपड़ा
बता दें कि रोमांटिक फिल्मों के बादशाह दिवंगत यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया था. वह 85 साल की थीं. वह लंबे समय से बीमार थीं. डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई. पामेला के परिवार में उनके दो बेटे फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा, जिनकी शादी अभिनेत्री रानी मुखर्जी से हुई है और अभिनेता-निर्माता उदय चोपड़ा हैं. कई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित यश चोपड़ा का डेंगू के कारण 80 साल की उम्र में अक्टूबर 2012 में मुंबई में निधन हो गया था.
यह भी पढ़ें-