Durga puja 2023: इस वक्त हर तरफ दुर्गा पूजी की धूम है. वहीं हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड सितारे बढ़-चढ़कर इस त्योहार में हिस्सा ले रहे हैं. वहीं आज दुर्गा अष्टमी के खास मौके पर बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन को भी पूजा पंडाल में स्पॉट किया है. 


दुर्गा अष्टमी के दिन स्पॉट हुईं जया बच्चन
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो सामने आया है, जहां एक्ट्रेस गुलाबी और लाडल कलर की साड़ी पहने मां दुर्गा के दर्शन करने पंडाल पहुंची हैं. इस दौरान काजोल भी अपने बेटे और मां तनुजा और बहन तनीषा के साथ पहुंची. ऐसे में सभी ने एक साथ तस्वीरें भी खीचवाईं. वहीं काजोल को जया बच्चन के साथ ठहाके लगाते हुए भी देखा गया. 



वहीं अनुपमा यानी रुपाली गांगूली का आता है. रूपाली गांगूली सज धजकर मां दुर्गा के दर्शन करने के लिए पहुंचीं, जिसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.



वहीं 'तारक मेहता' फेम बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता भी मां दुर्गा को नमन करने के लिए मुबंई में आयोजित एक पूजा पंडाल पहुंची. इस दौरान एक्ट्रेस ग्रीन कलर के लहंगे में बेहद खूबसबरत लग रही थीं.



सजधज कर दुर्गा पंडाल पहुंचीं ये हसीनाएं
वहीं बीते दिन रानी मुखर्जी, काजोल से लेकर हेमा मालिनी तक दुर्गा पूजा में शामिल होने के लिए पहुंचीं थीं. इससे जुड़ी कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. हेमा मालिनी अपनी बेटी ईशा देओल के साथ मां दुर्गा का आशीर्वाद नेले के लिए पहुंची थीं. वहीं काजोल अपने बेटे युग के साथ नजर आईं. 



सुष्मिता सेन ने किया धुनुची डांस
इसके अलावा सुष्मिता सेन भी पिंक कलर की साड़ी में मां दुर्गा को नमन करने के लिए पहुंची थीं. वहीं एक्ट्रेस ने ना सिर्फ मां के दर्शन किए बल्कि धुनुची डांस कर महफिल जमा दी.



ये भी पढें: Ganapath Box Office Collection Day 2: 'लियो' के आगे नहीं चला Tiger Shroff की फिल्म का जादू! दूसरे दिन भी 'गणपत' ने किया सिर्फ इतना कलेक्शन