साल 2012 में निर्भया गैंगरेप के बाद एक बार फिर देश एकजुट खड़ा नजर आ रहा है और इस बार निर्भया नहीं प्रियंका के लिए इंसाफ की गुहार लगा रहा है. इसी विभत्स हत्या और गैंगरेप पर बॉलीवुड की वेटर्न एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन का गुस्सा फूटा है. जया बच्चन ने सदन में खड़े होकर इस केस के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की बात कही है.


जया बच्चन ने राज्यसभा में कहा, ''मैं नहीं जानती कि इससे पहले मैं कितनी बार यहां पर इस अत्याचार के खिलाफ बोल चुकी हूं. फिर चाहे वो निर्भया केस हो या फिर कठुआ और या अब ये हैदराबाद गैंगरेप केस. अब लोग सरकार से इस पर जवाब चाहते हैं. लोग इस पर सरकार से सटीक जवाब चाहते हैं. क्या हुआ? कैसे ये मामला सुलझाया गया और आरोपियों को क्या सजा दी जाएगी. ये जवाब सरकार को देने चाहिए.''


जया बच्चन यहीं नहीं रुकीं उन्होंने आगे कहा, ''मुझे लगता है जिस दिन हैदराबाद में ये घटना हुई उससे एक दिन पहले भी उसी जगह एक हादसा हुआ. क्या वहां के जो सिक्योरिटी इंचार्ज हैं, मैं किसी का नाम नहीं ले रही हूं आपको भी पता है, लेकिन क्या उनसे सवाल नहीं किया जाना चाहिए. उन्हें जवाब देना होगा कि एक दिन पहले जहां हादसा हुआ अगले दिन फिर वहां सुरक्षा के इतंजाम क्यों नहीं थे. इन लोगों को सरेआम शर्मसार किया जाना चाहिए अपना काम ठीक से न करने के आरोप में.''


उन्होंने इन आरोपियों के लिए कड़ी सजा की मांग की. जया बच्चन ने कहा, ''जिन लोगों ने ये क्राइम किया है, कुछ देशों में ऐसी घटनाओं के दोषियों को पल्बिक न्याय देती है. मेरी राय है कि, ये थोड़ा कड़ा है, लेकिन ऐसे लोगों को पब्लिक के सामने लाकर लिचिंग करवा देनी चाहिए.''


बता दें कि हैदराबाद मामले के सामने आने के बाद से जया बच्चन के अलावा, सलमान खान और अक्षय कुमार समेत अनेक एक्टर और एक्ट्रेस ने नाराजगी जताई है. इससे पहले हैदराबाद गैंगरेप केस और हत्या के मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया. इन आरोपियों को फिलहाल अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है