Shatrughan Sinha On Jaya: अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. दोनों की फिल्में हिट भी रही हैं लेकिन एक समय पर शत्रुघ्न सिन्हा को बिग बी के फेम से प्रॉब्लम होने लगी थी और उसके बाद से दोनों के बीच कोल्ड वॉर शुरू हो गई थी. दोनों के बीच रिश्ते खराब होने लगे थे. ये कोल्ड कई सालों तक चली है. शत्रुघ्न सिन्हा कहते हैं कि उनके और बिग बी के बीच सब ठीक हो गया है लेकिन ऐसा लगता नहीं है क्योंकि शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी की शादी के रिसेप्शन में बच्चन परिवार में से कोई नहीं गया था. बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि शत्रुघ्न सिन्हा जया बच्चन को बिग बी से पहले से जानते हैं. दोनों एक-दूसरे को स्पेशल नाम से बुलाते हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा और जया बच्चन एक-दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते हैं. जब जया अमिताभ बच्चन को डेट कर रही थीं. उस समय से दोनों एक-दूसरे को जानते हैं. कॉलेज में शत्रुघ्न सिन्हा जया को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव थे इस वजह से वो उन्हें एक खास नाम से बुलाती थीं.
इस नाम से बुलाती थीं
शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू में कहा था- 'हम एक-दूसरे को कॉलेज से जानते हैं और उन्हें लेकर बहुत प्रोटेक्टिव था जब वो उन दिनों अमितजी को डेट कर रही थीं. वो मजाक में मुझे 'पापा' कहती थीं.' वहीं शत्रुघ्न सिन्हा उन्हें भाभी नहीं बल्कि जयाजी कहकर बुलाते हैं.
अभिषेक की शादी में नहीं आए थे शत्रुघ्न सिन्हा
जया बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा अच्छे दोस्त थे उसके बाद भी वो उनके बेटे अभिषेक की शादी में नहीं आए थे. साथ ही शादी का कार्ड और मिठाई दोनों लौटा दिया था. अभिषेक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बच्चन परिवार जिन लोगों को शादी में इनवाइट नहीं कर पाया था उनके लिए उन्होंने घर पर मिठाई भिजवाई थी. मगर शत्रुघ्न सिन्हा ने मिठाई का डिब्बा लौटा दिया था.
मिठाई नहीं लेने के पीछे की वजह शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद एक बार बताई थी. उन्होंने कहा था- जब बुलाया नहीं तो मिठाई किस बात की और जब मिठाई भिजवाई तो बच्चन परिवार में से किसी ने फोन तक नहीं किया था. इस वजह से मैंने मिठाई नहीं ली.
ये भी पढ़ें: अपने घर के स्टाफ संग कैसा बर्ताव करती हैं करीना कपूर? तैमूर की नैनी ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा